Apple Wonderlust event आज भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में कंपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर देगी. इस इवेंट के स्टार नए आईफोन के चार मॉडल्स होंगे और वो हैं- iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और iPhone 15 Pro Max. ऐप्पल जब भी अपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च करता है तो पुराने मॉडल्स की कीमत को घटा देता है, जिससे पुराने मॉडल्स की बिक्री काफी अच्छी होती है. वहीं कुछ मॉडल्स को डिसकन्टिन्यू कर देता है.
रिपोर्ट में इसके साथ ही सुझाव दिया गया है कि iPhone 14 Pro और iPhone 13 Mini को बंद कर देने की संभावना है.
9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद, Apple ने iPhone 14, iPhone 13 और iPhone 14 Plus मॉडल को कम कीमत पर बेचने की प्रक्रिया को जारी रखने का निर्णय लिया है.
Macrumors के अनुसार, रिसर्च फर्म सीआईआरपी के आंकड़ों के अनुसार, आईफोन मिनी की बिक्री अन्य आईफोन मॉडलों की तुलना में कम हो रही है, जिसका परिणाम है कि 2022 की पहली तिमाही तक अमेरिका में कुल आईफोन 13 की बिक्री का केवल 3% हिस्सा आईफोन मिनी को मिला है. इसके अलावा, गुरमन ने यह भी नोट किया है कि तकनीकी दिग्गज 12 सितंबर की शाम को माल रीसेट करने की योजना बना रहे हैं और कार्यक्रम के बाद एक मैनेजर कॉल निर्धारित की गई है.
पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमतें iPhone 14 Pro सीरीज के मुताबले काफी ज्यादा होगी. इस बार कंपनी प्रीमियम फीचर्स के साथ नए मॉडल्स को लाने वाला है, जैसे- टाइटेनियम फ्रेम, कैमरा अपग्रेड और ज्यादा स्टोरेज. इसके कारण iPhone 15 प्रो सीरीज की कीमत iPhone 14 प्रो की तुलना में 100 डॉलर से महंगा बना देगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐप्पल इस साल सभी आईफोन 15 मॉडल्स के साथ डायनेमिक आइलैंड लाएगा. कहा जाता है कि सभी मॉडलों में USB-C चार्ज की सुविधा हो सकती है. हुड के नीचे, एक शक्तिशाली नई A17 बायोनिक चिप प्रो मॉडल और A16 को स्टेंडर्ड मॉडल में चलाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़