Advertisement
trendingPhotos2054617
photoDetails1hindi

Ira Khan Marriage Photos: आमिर ने किया आयरा को लाड तो दुल्हन को देखते ही लट्टू हुए नुपुर, मां ने ऐसे किया बिटिया को विदा

Ira Khan Nupur Shikhare Marriage: आखिरकार 10 जनवरी को आमिर खान की बेटी आयरा खान ने शादी कर ली है. अब नुपुर शिखरे और आयरा खान की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं जहां पूरा परिवार इस खूबसूरत पल को एन्जॉय करता नजर आ रहा है.

 

आयरा-नुपुर की एंट्री

1/9
आयरा-नुपुर की एंट्री

नुपुर शिखरे और आयरा खान की शादी में कुछ ऐसी एंट्री हुई थी. जहां नुपुर अपनी दुल्हनियां का हाथ थामे दिखे तो दुल्हन भी शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही थीं.

मां का हाथ थामे नजर आए नुपुर शिखरे

2/9
मां का हाथ थामे नजर आए नुपुर शिखरे

आयरा खान के पति नुपुर शिखरे ने मां का हाथ थामे शादी के वेन्यू तक पहुंचे थे. जिम ट्रेनर की मां ने ऑरेंज रंग की साड़ी पहने हुई हैं. दोनों मां बेटे बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं.

बेटी के साथ आमिर-रीना

3/9
बेटी के साथ आमिर-रीना

आमिर खान और रीना दत्ता के तलाक को बेशक कई साल बीत गए हो लेकिन आज भी दोनों बच्चों के लिए एक साथ नजर आते हैं. आयरा की शादी में भी दोनों ने हर पल बेटी का साथ दिया.

आयरा-नुपुर का किसिंग फोटो

4/9
आयरा-नुपुर का किसिंग फोटो

शादी के बाद दोनों कुछ इस अंदाज में एक दूसरे को किस करते और प्यार लुटाते नजर आए. आयरा जैसी फेरीटेल शादी चाहती थीं ठीक वैसी ही उन्होंने की भी.

साथ निभाने के वचन

5/9
साथ निभाने के वचन

आयरा खान और नुपुर ने उदयपुर के अरावली हिल्स होटल में शादी की. जहां क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दोनों ने शादी की. जहां एक दूसरे के लिए कसमें लेते भी कपल नजर आया.

बेटी को गले लगाकर रो पड़े आमिर

6/9
बेटी को गले लगाकर रो पड़े आमिर

आमिर खान कई बार बता चुके हैं कि वह बहुत ही इमोशनल हैं. अब बेटी की विदाई की जब बारी आई तो वह खुद को संभाल नहीं सके और आयरा को गले लगाकर रोने लगे.

आमिर खान ने ऐसे किया आयरा को लाड

7/9
आमिर खान ने ऐसे किया आयरा को लाड

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आमिर खान ने अपनी गुड़ियां को किस तरह लाड प्यार किया. हर छोटी चीज का ख्याल वह रख रहे थे.

कब होगा रिसेप्शन

8/9
कब होगा रिसेप्शन

आयरा और नुपुर शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन भी देने वाले हैं जिसकी 13 जनवरी तारीख तय हुई है. रिसेप्शन में तमाम बॉलीवुड सितारों के पहुंचने की उम्मीद है.

कोर्ट मैरिज के बाद उदयपुर में शादी

9/9
कोर्ट मैरिज के बाद उदयपुर में शादी

मालूम हो, आयरा और नुपुर ने पहले मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी. जिसके बाद परिवार ने एक पार्टी भी रखी थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़