Janhvi Kapoor Photos: हाल ही में सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं, वायरल हो रही तस्वीरों में एक्ट्रेस का चार्मिंग लुक देख कोई भी उन पर अपना दिल हार बैठे. तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं.
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की वायरल हो रही तस्वीरें फिल्म फेयर के एक इवेंट की है, जहां कई सितारों ने शिरकत की. इस दौरान जाह्नवी भी बेहद खूबसूरत लुक और अंदाज में नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस का अंदाज और अदाएं फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.
इस दौरान जाह्नवी व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट कैरी किए नजर आ रही हैं. जाह्नवी का ये सिंपल लुक भी उनके फैंस को खूब स्टाइलिश नजर आ रहा है. उनके लुक्स को देखने के बाद कोई भी एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठेगा. इतना ही नहीं, किसी इवेंट में जाने के लिए एक्ट्रेस का लुक शानदार है.
इतना ही नहीं, इस दौरान जाह्नवी ने बेहद ही कम मेकअप किया हुआ है और लाइट कलर की लिपस्टिक कैरी किए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और ब्लैक हाई हील्स से अपने शानदार लुक को कंप्लीट किया हुआ है, जो काफी डैशिंग लग रहा है.
फिल्म फेयर के एक इवेंट में वरुण धवन भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था, जिसमें एक्टर काफी हैंडसम लग रहे है. इस दौरान जाह्नवी कपूर ने भी वरुण के साथ की धांसू पोज दिया. दोनों साथ में काफी अच्छा लुक दे रहे हैं.
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ इस इवेंट में फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने भी इवेंट के लिए ब्लैक आउटफिट को चुना. तीनों स्टार्स ने एक साथ जमकर पैपराजी को पोज दिए. इस दौरान सभी के लुक काफी अच्छे लगे रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़