भारत हो या चीन, सफर छोटा हो या लंबा, ट्रेन का सफर सबसे अच्छा माना जाता है. भारत में राजधानी और वंदे भारत को सबसे प्रीमियम ट्रेनों में से एक माना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे जिसके सामने वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस भी फेल है.
जापान तकनीकी रूप से सबसे संपन्न देशों में से एक है. आज से लगभग 60 साल पहले यानी साल 1964 में ही जापान में बुलेट ट्रेन की शुरुआत हो गई थी. यह ट्रेन टोक्यो और ओसाका के बीच चली थी. वर्तमान की भागदौर वाली जिंदगी में जहां लोग बुलेट ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं. लेकिन इसके इतर जापान की लिमिटेड एक्सप्रेस ट्रेन का एक वीडिया सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है.
इस ट्रेन में होटल की तरह प्राइवेट केबिन से लेकर लग्जरी सीट, यूनिक रेस्टोरेंट से लेकर आधुनिक बाथरूम से लोग हैरान हैं. इस ट्रेन से सफर करने वाली एक महिला यात्री के अनुसार, यह ट्रेन टोक्यो से इजू प्रायद्वीप की ओर जाती है.
इस ट्रेन में लगी सीट को प्राकृत सुंदरता को देखने के लिए आसानी से कहीं भी घुमाया जा सकता है. इसकी एक खासियत यह भी है कि इसे बड़े विंडो के पास पहुंचाया जा सकता है. इस विंडो को बाहर की मनोरम दृश्य देखने के लिए डिजाइन किया गया है.
यात्री के मुताबिक, इस ट्रेन से टोक्यो से इतो तक प्रीमियम केबिन की कीमत 54 डॉलर यानी लगभग 5000 रुपये प्रति व्यक्ति है. यात्रियों के खाने, पीने की चीजों के लिए साथ में एक रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था है.
लिमिटेड एक्सप्रेस में प्राइवेट केबिन बुक करने की भी सुविधा है. इस केबिन छह लोगों की बैठने की सुविधा है. ट्रेन में लगी सबसे बुनियादी सीट भी छोटी दूरी की बिजनेस क्लास सीट के बराबर है. ट्रेन में एक बड़ा बाथरूम है जिसमें एक बहुत बड़ा दर्पण लगा है.
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
This train in Japan is next level legends_of_nature pic.twitter.com/Aqoof8t6v8
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) September 4, 2024ट्रेन्डिंग फोटोज़