Advertisement
trendingPhotos2085859
photoDetails1hindi

डेट हो या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग का प्लान, परफेक्ट है कृति सेनन का ये लुक

Kriti Sanon Fashion: बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा कृति सेनन, शाहिद कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में लगातार ग्लैमरस लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं. कई लड़कियां उनके लुक को फॉलो करती हैं. कुछ दिन पहले जहां उन्होंने आइस ब्लू मिनी ड्रेस में सबका दिल जीता था, वहीं अब कृति ने अपने नए जंपसूट लुक से 'बॉस बेब' वाली वाइब दी. साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक, हर आउटफिट में कृति कमाल की लगती हैं और उनका इंस्टा-पेज तो फैशन इंस्पिरेशन का खजाना है. अगर आप दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने की सोच रहीं है तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है.

शाहिद और कृति की जोड़ी

1/5
शाहिद और कृति की जोड़ी

हाल ही में फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन के लिए कृति सेनन और शाहिद कपूर को एक साथ स्पॉट किया गया, जहां कृति ने डार्क ब्लू रंग का जंपसूट पहन रखा था. उनका यह जंपसूट मिडनाइट ब्लू शेड में है और इसमें वन-शोल्डर नेकलाइन, बॉडीकॉन फिट और रेट्रो-चिक बेल-बॉटम वाला ट्राउजर है, जो बॉडी कर्व्स को फ्लॉन्ट कर रहा है और हॉट लुक दे रहा है.

एक्सेसरीज का देखें कमाल

2/5
एक्सेसरीज का देखें कमाल

सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने कृति के लुक को स्लीक बैक बेल्ट के साथ एक्सेसराइज किया है, जो उनके मोनोक्रोम आउटफिट में एक अलग टच दे रहा है. आप भी इसी तरह अपने मोनोक्रोम लुक के साथ एक्स्ट्रा एक्सेसरीज को कैरी कर सकते हैं. जिस तरह कृति ने गोल्डन हूप इयररिंग्स पहने हैं उसी तरह आप भी ऐसे ही इयररिंग्स कैरी कर सकते हैं.

आउटफिट के हिसाब से करें मेकअप

3/5
आउटफिट के हिसाब से करें मेकअप

कृति को मेकअप आर्टिस्ट आदित्य शर्मा ने पिंक आईशैडो, मस्कारा-कोटेड लैशेज, डार्क ब्रो, ब्लेड चीक्स, ल्यूमिनस हाइलाइटर और लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ गॉर्जियस लुक दिया है. आप भी ऐसा ही मेकअप कर सकते हैं. आप चाहें तो नो मेकअप लुक भी कैरी कर सकती हैं.

सही हेयर स्टाइल है जरूरी

4/5
सही हेयर स्टाइल है जरूरी

कृति ने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल किया है और बीच में हाफ अपडू भी किया है, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है. आप चाहें तो सेम हेयर स्टाइल रख सकते हैं, वरना हाई पोनीटेल भी आप पर खूब जंचेगी.

रेट्रो फैशन का है ट्रेंड

5/5
रेट्रो फैशन का है ट्रेंड

कृति का यह लुक रेट्रो फैशन को बेहतरीन तरीके से स्टाइल करने का परफेक्ट आइडिया है. कृति से फैशन इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने वार्डरोब में विंटेज वाइब एड कर सकते हैं. आप इस जंपसूट को डेट नाइट या फिर किसी ऐसे ओकेजन में कैरी कर सकते हैं, जहां आप सबका ध्यान पर ही रहे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़