Advertisement
trendingPhotos2499350
photoDetails1hindi

मां के साथ बिताया गया शाहरुख खान का वो आखिरी पल, प्रार्थना करते हुए पढ़ रहे थे आयतें, आंखों के सामने ही रुखसत हो गई थीं वो

Last Few Hours of Shah Rukh Khan Mother: दुनिया में सबसे बड़ा दर्द अपने मां-बाप को खोना है. ये ऐसा दर्द है जिसकी भरपाई वक्त भी नहीं कर सकता. शाहरुख खान आज भले ही बॉलीवुड के किंग है, लेकिन इनकी जिंदगी में वो दर्द है जिसे इन्होंने अपने अंदर समेटा हुआ है. शाहरुख खान के पेरेंट्स का सालों पहले इंतकाल हो चुका है. लेकिन आज हम आपको उस पल के बारे में बताएंगे जिस पल एक्टर की मां अंतिम सांस ले रही थीं. क्या था वो पल और कैसी थी शाहरुख खान की हालत. आगे की स्लाइड में डिटेल में पढ़िए.

14 की उम्र में उठ गया था पिता का साया

1/5
14 की उम्र में उठ गया था पिता का साया

महज 14 साल की उम्र में शाहरुख खान के सिर से पिता मीर ताज मोहम्मद खान का साया उठ गया था. उसके बाद शाहरुख खान की पूरी देखभाल का जिम्मा मां लतीफ फातिमा खान के कंधों पर आया. देखते ही देखते लतीफ शाहरुख खान की मां उनके लिए एक ऐसी मजबूत पिलर बन गईं जो उन्हें हमेशा स्पेशल फील करवाती. सपनों को पूरा करने की हिम्मत देतीं.

अस्पताल में भर्ती थी मां

2/5
अस्पताल में भर्ती थी मां

स्टारडस्ट को दिए पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने वो सब बताया जो वो अपनी जिंदगी में देख चुके हैं. इसी इंटरव्यू में किंग खान ने उस पल के बारे में भी बताया जब उनकी मां की तबीयत काफी खरीब थी और वो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं. 'सर्कस' रिलीज होने वाला था. मां के ट्यूब लगे हुए थे. वो आईसीयू में थीं और आंखें एक दम ब्लैक थीं. मैं उनसे लगातार कह रहा था मम्मी आप जल्दी ठीक हो जाएगी. मैं फिल्में कर रहा हूं. मेरा सीरियल भी आ रहा है. 

आंखों के सामने तोड़ा दम

3/5
आंखों के सामने तोड़ा दम

उस दिन रात में डॉक्टर आए. वो बोले- 'तुम्हारी मम्मी को सांस चढ़ रहा है. हमें नहीं मालूम अभी क्या करना है. उन्होंने मुझसे कहा कि इन्जेक्शन ले आओ.' मैं दिल्ली में कई जगह गया. मेरे पास चार इन्जेक्शन थे लेकिन उन्हें 20 चाहिए थे जो मिझे नहीं मिले.किंग खान ने आगे बताया कि मेरी हालत उस वक्त ऐसी थी कि मैं कुरान की आयते पढ़ने लगा. मन में ये था कि बस मेरी मां बच जाए. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी मैं उन्हें नहीं बचा पाया.' 

फूृट-फूटकर रोए थे किंग खान

4/5
फूृट-फूटकर रोए थे किंग खान

वो लगातार मुझे देख रही थीं. अचानक आंखें बंद की और इस दुनिया से रुकसत हो गईं. मैं उस वक्त तो नहीं रोया. लेकिन उनका जब अंतिम संस्कार किया तो खुद को रोने से रोक नहीं पाया. 

 

5/5

उस दिन मुझे एहसास हुआ कि कुछ भी परमानेंट नहीं है. आपको बता दें, शाहरुख खान के पिता का निधन कैंसर की वजह से हुआ था जबकि मां डायबिटीज पेशेंट थी. उन्हें सेप्टिसीमिया हो गया था. ये एक ब्लड का संक्रमण होता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़