Advertisement
trendingPhotos2474624
photoDetails1hindi

SBI से लेकर HDFC तक... इन बैंकों ने बदली लोन की ब्‍याज दर; जान‍िए महंगा हुआ या सस्‍ता?

Loan Interest Rate October 2024: आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में प‍िछले डेढ़ साल से क‍िसी भी तरह का बदलाव भले ही न क‍िया गया हो. लेक‍िन अक्‍टूबर महीने में कई बड़े बैंकों ने एमसीएलआर (MCLR) में बदलाव क‍िया है. बैंक एमसीएलआर के तहत अपनी ब्‍याज दर में बदलाव करते हैं.

1/8

एसबीआई ने एक न‍िश्‍च‍ित अवध‍ि के ल‍िए लोन की दर को कम कर द‍िया है. जबकि एचडीएफसी बैंक ने इसे दो अवधियों के लिए बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक जैसे बड़े बैंकों की तरफ से ऑफर की जा रही ब्‍याज दर के बारे में-

2/8

HDFC ने 6 महीने और 3 साल की अवधि वाले लोन पर ब्‍याज दर 5 बीपीएस बढ़ा दी है. बैंक ने इन दो अवध‍ियों के अलावा क‍िसी भी लोन की ब्‍याज दर में बदलाव नहीं क‍िया है. रात भर के लिए 9.10% और एक महीने के लिए 9.15% ब्‍याज दर की पेशकश करता है. तीन महीने पर 9.30% और छह महीने का एमसीएलआर 9.40% से बढ़कर 9.45% हो गया है. एक साल का एमसीएलआर 9.45% है. दो साल का एमसीएलआर 9.45% पर है और तीन साल की अवधि संशोधन के बाद 9.45 से बढ़कर 9.50% हो गई है.

3/8

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एमसीएलआर बेस्‍ड दरों को 8.20% से 9.1% की ल‍िम‍िट के अंदर एडजस्‍ट क‍िया गया है. बैंक का ओवर नाइट एमसीएलआर 8.20% पर है जबकि एक महीने के लिए यह 8.45% से घटकर 8.20% हो गया है. इस तरह यह 25 बीपीएस की गिरावट है. छह महीने का एमसीएलआर 8.85% पर सेट किया गया है. एक साल का एमसीएलआर 8.95% पर संशोधित किया गया है. दो साल का एमसीएलआर 9.05% पर है और तीन साल का एमसीएलआर 9.1% पर है.

4/8

बैंक ऑफ बड़ौदा की रातभर की ब्‍याज दर 8.15% है. एक महीने की दर 8.35% है. तीन महीने की दर 8.50% है. छह महीने की दर बढ़कर 8.75% हो गई है. एक साल की ब्‍याज दर 8.95% है. नई दरें 12 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी हो गई हैं.

5/8

पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार बैंक की रातभर केल‍िए ब्‍याज दर 8.30% है. एक महीने के लिए एमसीएलआर बेस्‍ड लोन की दर 8.40% है. तीन महीने के ल‍िये यह 8.60% और एक साल की दर 8.95% है. तीन साल की अवधि 9.25% है. दरों को 1 अक्टूबर, 2024 से लागू कर द‍िया गया है.

6/8

आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार रातभर की अवध‍ि के ल‍िए एमसीएलआर 8.40% और एक महीने के लिए यह 8.55% है. आईडीबीआई बैंक ग्राहकों के लिए तीन महीने की एमसीएलआर दर 8.85% है. छह महीने का एमसीएलआर 9.10% है. एक साल का एमसीएलआर 9.15% है. दो साल का एमसीएलआर 9.70% है. तीन साल का एमसीएलआर 10.10% है. ये दरें भी 12 अक्टूबर 2024 से प्रभावी हैं.

7/8

केनरा बैंक में रातभर की 8.30% और एक महीने की ब्‍याज दर 8.40% है. तीन महीने की दर 8.50% और छह महीने की 8.85% पर है. इसी तरह एक साल की दर 9.05% और दो साल की दर 9.30% पर है. तीन साल की दर 9.40% है. नई दरें 12 अक्टूबर 2024 से प्रभावी की गई हैं.

8/8

यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी हैं. रातभर की दर 9.20% है. एक महीने के लिए एमसीएलआर बेस्‍ड लोन देने की दर 9.55% है. तीन महीने की दर 10.20% है. छह महीने की दर 10.45% है और एक साल की दर 10.60% है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़