Advertisement
trendingPhotos2278539
photoDetails1hindi

Lok Sabha Chunav 2024 Result: मथुरा से एक बार फिर जीतीं हेमा मालिनी, कभी एक्ट्रेस के राजनीति करने के खिलाफ थे धर्मेंद्र

Hema Malini and Dharmendra: लोकसभा चुनाव 2024 में हेमा मालिनी एक बार फिर भारी वोटों से जीत गई हैं. हेमा मालिनी आज राजनीति में अपनी दमदार पहचान बना चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी था जब हेमा मालिनी का राजनीति में आना धर्मेंद्र को मंजूर नहीं था. जी हां...ऐसा हम नहीं, बल्कि हेमा मालिनी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. आइए, यहां स्लाइड्स में जानते हैं कि आखिर किस वजह से धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को राजनीति में नहीं आने देना चाहते थे.

हेमा मालिनी

1/5
हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने कुछ समय पहले न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया था. जहां हेमा मालिनी ने जिक्र किया था कि धर्मेंद्र को पसंद नहीं था कि वह पॉलिटिक्स ज्वाइन करें. हेमा मालिनी ने कहा था- 'वह नहीं चाहते थे मैं राजनीति ज्वाइन करुं. धर्म जी को पसंद नहीं था.' हेमा मालिनी का कहना था- 'धर्मजी ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए मना किया था, क्योंकि यह मुश्किल टास्क है.'

राजनीति में आने के खिलाफ थे धर्मेंद्र

2/5
राजनीति में आने के खिलाफ थे धर्मेंद्र

हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में बताया- 'उन्होंने (धर्मेंद्र) मुझे कहा था कि उन्होंने यह एक्सपीरियंस किया है. तो जब उन्होंने कहा कि यह मुश्किल टास्क है, तो मुझे लगा कि इसे टास्क की तरह लेना चाहिए. उन्होंने परेशानी फेस इसलिए की थी, क्योंकि उन्हें बहुत ट्रैवल करना पड़ता था. लेकिन फिर भी उन्होंने बहुत काम किया था.' 

मैनेज करने की क्षमता

3/5
मैनेज करने की क्षमता

हेमा मालिनी ने आगे बताया- 'जब फिल्म स्टार पॉलिटिक्स में आता है तो लोगों में खूब क्रेज होता है और वह आपको अप्रोच करना चाहते हैं और यह आप इमेजिन कर सकते हैं कि धर्मजी को लेकर कितना क्रेज होगा. यह उन्हें परेशान करता था.  मैंने भी यह परेशानी झेली हैं, जो धर्मेंद्र जी को पसंद नहीं था. लेकिन मैं एक महिला हूं. मैं इसे मैनेज करने की क्षमता रखती हूं. '

विनोद खन्ना से सीखा

4/5
विनोद खन्ना से सीखा

हेमा मालिनी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह विनोद खन्ना की पॉलिटिकल जर्नी से इंस्पायर हुई हैं. हेमा ने बताया- 'वह (विनोद खन्ना) मुझे अपने इलेक्शन कैंपेन के लिए लेकर गए थे, उन्होंने मुझे बहुत सिखाया है कि कैसे स्पीच देनी है. कैसे पब्लिक को फेस करना है.' 

क्या आज होगी जीत?

5/5
क्या आज होगी जीत?

दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी को राजनीति में कदम रखे एक दशक से ऊपर हो गया है. हेमा मालिनी का अबतक का राजनीतिक करियर सक्सेसफुल रहा है. अब लोकसभा चुनाव 2024 में भी हेमा मालिनी अपनी सीट मथुरा से 3 लाख मतों से भारी जीत हासिल की है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़