Advertisement
trendingPhotos2118221
photoDetails1hindi

Madhuri Dixit Photos: 'धक-धक गर्ल' ने साड़ी वाले लुक में लगाया ग्लैमर का तड़का, 56 की उम्र में दिखती हैं बला की खूबसूरत

Madhuri Dixit in White Saree: कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैशन सेंस को लोग हमेशा से पसंद करते आ रहे हैं. इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल है. चाहे वो वेस्टर्न ड्रेस में दिखें या एथनिक लुक में, लोग उनके हर आउटफिट और अंदाज को बहुत पसंद करते हैं. आज भी माधुरी दीक्षित को व्हाइट कलर की साड़ी में देखा गया. सिंपल सी साड़ी पर चिकनकारी वर्क हो रखा है, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है. आप भी देखें 'धक-धक गर्ल' की दीवाना बना देने वाली फोटोज और जानें उनकी लुक से जुड़ी डिटेल्स. 

धक-धक गर्ल

1/5
धक-धक गर्ल

माधुरी दीक्षित ने अपने काम से लोगों के दिल में एक अलग मुकाम हासिल किया हा. यही कारण है कि सालों बाद भी वो लगातार काम कर रही हैं. बदले में फैंस भी उन्हें उतना ही प्यार देते हैं, जितना सालों पहले देते थे. एक्ट्रेस को आज डांस दीवाने के सेट पर स्पॉट किया गया. 

दिखीं बेहद खूबसूरत

2/5
 दिखीं बेहद खूबसूरत

माधुरी बहुत अच्छे से जानती हैं कि उन्हें अपने हर एक लुक को किस तरह से खास बनाना है. व्हाइट साड़ी के साथ कानों में उन्होंने बड़े-बड़े झुमके डाले हैं. साथ ही बाल खुले रखे हैं. वो हर एक इवेंट के लिए एक खास लुक चुनती हैं.

खास है साड़ी

3/5
खास है साड़ी

माधुरी की साड़ी यूं तो बहुत सिंपल है, पर उस पर हुआ वर्क कमाल का दिखाई दे रहा है. पूरी साड़ी और ब्लाउज पर चिकनकारी वर्क दिखाई दे रहा है. वहीं, इसके साथ उन्होंने हाथों पर काफी खास कंगन पहने हुए हैं. एक्ट्रेस का पूरा लुक बहुत सुंदर लग रहा है.

56 की उम्र में दिखती हैं जवां

4/5
56 की उम्र में दिखती हैं जवां

माधुरी दीक्षित 56 साल की हैं. पर उनके लुक को देख शायद ही कोई इस बात पर विश्वास करे. वो अपनी हेल्थ और फिटनेस का खासतौर पर ध्यान रखती हैं. आज भी माधुरी अपने लुक से सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं. 

फैंस देते हैं प्यार

5/5
 फैंस देते हैं प्यार

कुछ सितारों के लिए लोगों का प्यार कभी कम नहीं होता. माधुरी के लिए भी लोग सालों से दीवाने हैं. उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बात भी फैंस को खुश कर देती हैं. इन दिनों वो डांस दीवाने शो को जज कर रही हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़