Advertisement
trendingPhotos2040164
photoDetails1hindi

'पंचक' की रिलीज से पहले माधुरी दीक्षित ने किए किए बप्पा के दर्शन, पति के साथ पहुंची सिद्धिविनायक

Madhuri Dixit visited Siddhivinayak Temple: एक्ट्रेस  माधुरी दीक्षित ने अपनी अपकमिंग मराठी फिल्म 'पंचक' की सिनेमाघरों में रिलीज से पहले पूजा- पाठ कर रही हैं. माधुरी दीक्षित बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने और बेटों अरिन-रेयान के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची.

माधुरी की फिल्म 'पंचक' हो रही 5 जनवरी को रिलीज

1/6
माधुरी की फिल्म 'पंचक' हो रही 5 जनवरी को रिलीज

अपनी मराठी फिल्म 'पंचक' की रिलीज से पहले माधुरी दीक्षित ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की. उनके साथ उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने और बेटे अरिन-रेयान भी थे. यह फिल्म 5 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का प्रीमियर एक्सक्लूसिव तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा.

 

फिल्म रिलीज से पहले माधुरी दीक्षित ने किए बप्पा के दर्शन

2/6
फिल्म रिलीज से पहले माधुरी दीक्षित ने किए बप्पा के दर्शन

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के दौरान माधुरी दीक्षित ने को फूलों वाला अनारकली सूट पहना हुआ था. वहीं, डॉक्टर श्रीराम नेने ने इस मौके पर लाल रंग का कुर्ता और सफेद पजामा पहना हुआ था. एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए मंदिर में बुरी तरह से भीड़ लग गई थी.

मराठी फिल्म 'पंचक' के लिए निर्माता बनीं माधुरी

3/6
मराठी फिल्म 'पंचक' के लिए निर्माता बनीं माधुरी

बॉलीवुड आइकन माधुरी दीक्षित मराठी फिल्म 'पंचक' के लिए निर्माता बनी हैं. इस फिल्म में आदिनाथ कोठारे, दिलीप प्रभावलकर, भारती आचरेकर और अन्य एक्टर्स अभिनय कर रहे हैं. यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जो मृत्यु, भय और अंधविश्वास जैसे मुद्दों को लेकर बनी है. 

 

बप्पा से फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने पहुंची माधुरी

4/6
बप्पा से फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने पहुंची माधुरी

मंदिर के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, ''मैं यहां गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेने आई हूं. मेरी फिल्म 'पंचक' रिलीज हो रही है. मैं लोगों से फिल्म देखने का आग्रह करती हूं. यह मराठी में है, लेकिन इसमें सब टाइटल्स भी हैं.''

 

माधुरी को IFFI में किया गया था सम्मानित

5/6
माधुरी को IFFI में किया गया था सम्मानित

हाल ही में माधुरी दीक्षित को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में 'भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष मान्यता' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस खास सम्मान को पाने पर माधुरी ने कहा, "यह पुरस्कार पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. इस प्रकार के पुरस्कार हमें हमेशा प्रोत्साहित करते हैं और हमें और अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करते हैं."

आखिरी बार फिल्म 'माजा मां' में नजर आई थीं माधुरी

6/6
आखिरी बार फिल्म 'माजा मां' में नजर आई थीं माधुरी

माधुरी दीक्षित आखिरी बार फिल्म 'माजा मां' में नजर आई थीं. आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और सुमित बठेजा द्वारा लिखित यह फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म थी. इस फिल्म में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया गया था. माधुरी के किरदार को इस फिल्म में खूब पसंद किया गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़