Meenakshi Seshadri New look Photos: 90s की सुपरहिट फिल्म एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि को न तो कोई भूला है, न ही कोई भूल सकता है. उनकी दमदार एक्टिंग और दमदार पर्सनैलिटी को भला कैसे भुलाया जा सकता है. अब 60 साल की 'दामिनी' फेम मीनाक्षी शेषाद्रि का नया लुक देखने को मिला है. चलिए दिखाते हैं सालों बाद कैसी दिखती हैं मीनाक्षी शेषाद्रि.
90s में मीनाक्षी शेषाद्रि का बॉलीवुड पर राज हुआ करता था. जिस फिल्म को उन्होंने हाथ लगाया वो हिट हुई है. दामिनी से लेकर घायल जैसी फिल्मों से छा जाने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने करियर की पीक पर फिल्मों को अलविदा कह दिया था. उसके बाद से वह न के बराबर की नजर आईं हैं. अब हाल में ही उनके नए लुक को देखा गया है.
दरअसल क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड 2024 का मौका था और मीनाक्षी शेषाद्रि को जब सबने देखा तो देखते रह गए. साल बीत गए लेकिन मीनाक्षी शेषाद्रि जरा न बदलीं. वह तब भी ऐसी ही थीं और आज भी ऐसी ही थीं. सबकुछ वैसा ही हैं. मतलब बेहद खूबसूरत.
मीनाक्षी शेषाद्रि को क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड में देखा गया. वैसे तो शादी के बाद एक्ट्रेस यूएसए शिफ्ट हो गई थीं. अब वह काम के सिलसिले में ही आती जाती हैं. वरना तो बहुत ही कम मौके होते हैं कि वह नजर आए.
फिल्म करियर की बात करें तो वह आखिरी बार 8 साल पहले घायल वंस अगेन में नजर आई थीं. जहां उनका फ्लैशबैक अपीरियंस था. वरना थो शादी के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्मों को अलविदा कह दिया.
मीनाक्षी शेषाद्रि ने साल 1995 में यूएस बैंकर हरिश मैसूर के साथ शादी की. शादी के बाद वह फैमिली के साथ यूएस चली गईं. यहीं उन्होंने अपना परिवार बसाया. एक इंटरव्यू में अपने बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मैं यूएस में गई. मां बनी. वाइफ बनी. सब बनी और बावर्ची भी बनी. मैं अब कह सकती हूं कि मैं साउथ इंडियन वेजिटेरियन खाना भी अच्छे से सीख गई हूं.'
मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्मों की बात करें तो वह हीरो (1983), स्वाति (1986), दिलवाला (1986), इनाम दस हजार (1987), शहंशाह (1988), जुर्म (1990), घायल (1990), घर हो तो ऐसा (1990), दामिनी (1993) और घातक (1996) जैसी फिल्मों में नजर आईं.
मीनाक्षी शेषाद्रि आज के समय में वह दो बच्चों की मां हैं यूएस में डांस क्लिस भी चलाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके वीडियोज और फोटोज देखने को मिलते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़