Advertisement
trendingPhotos2205450
photoDetails1hindi

सस्ती 4x4 SUV लेनी है? ये हैं सबसे किफायती, Scorpio-N भी लिस्ट में

Most Affordable 4x4 Cars: हमने आपके लिए तीन 4x4 एसयूवी की लिस्ट तैयार की है, जो किफायती हैं और अच्छी ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी के साथ आती हैं.

Mahindra Thar

1/6
Mahindra Thar

Mahindra Thar: महिंद्रा थार प्रॉपर ऑफ-रोडिंग कर सकती है. यह थ्री-डोर एसयूवी शानदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ-साथ 4x4 सेटअप में आती हैं. 

Mahindra Thar

2/6
Mahindra Thar

इसमें तीन इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) है. 4x4 थार की कीमत 14.30 लाख रुपये से शुरू है.

Maruti Suzuki Jimny

3/6
Maruti Suzuki Jimny

Maruti Suzuki Jimny: मारुति जिप्सी लंबे समय तक अपनी ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटीज के लिए जानी जाती रही. इसके रिप्लेसमेंट के लिए बीते साल मारुति ने जिम्नी को लॉन्च किया.

Maruti Suzuki Jimny

4/6
Maruti Suzuki Jimny

जिम्नी भी थार के जैसी ऑफ-रोडिंग करने में सक्षम हैं. जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105पीएस और 134एनएम) है. इसमें 4x4 स्टैंडर्ड आता है. इसका प्राइस 12.74 लाख रुपये से शुरू होता है.

Mahindra Scorpio N

5/6
Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N: नई माहिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ऑन-रोड और ऑफ-रोड, दोनों जगह बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करती है. स्कॉर्पियो-एन में 2WD और 4WD ऑप्शन मिलता है. 

Mahindra Scorpio N

6/6
Mahindra Scorpio N

इसके 4WD सेटअप वाले वेरिएंट्स की कीमत 18.01 लाख रुपये से शुरू होती है. स्कॉर्पियो-एन में मल्टीपल पावर/टॉर्क आउटपुट के साथ दो इंजन ऑप्शन- 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़