Advertisement
trendingPhotos2478900
photoDetails1hindi

अगर जिगरे में है दम तो ही देखें ये फिल्म.. डर से कांपने लगेंगे हाथ-पैर; उड़ जाएंगे तोते; दिन में ही जपने लगेंगे 'हनुमान' का नाम

Duniya Ki Sabse Darawani Film: हॉरर फिल्मों का क्रेज लोगों को अंदर तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सिनेमाघरों में से लेकर ओटीटी पर कई तरह के हॉरर कंटेंट मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और इस वीकेंड कुछ खास और डरावना देखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको खौफ की एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी. ये फिल्म आपको डर के सागर में गोते खाने पर मजबूर कर देगी. हां अगर आपका दिल मजबूत है तो इस फिल्म को देखें क्योंकि इसको पूरा देख पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. 

अब तक की सबसे डरावनी फिल्म

1/5
अब तक की सबसे डरावनी फिल्म

अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और वीकेंड पर कुछ हॉरर और एडवेंचर्स देखना चाहते हैं तो आज जिस फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ये आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है. इस फिल्म को अब तक की सबसे डरावनी फिल्म का खिताब मिला हुआ है. क्योंकि ये फिल्म ऐसी है, जिसको अकेले देखना हर किसी के बस की बात नहीं. इस फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन हैं जिनको देखने के बाद आपको रूह कांप जाएगी. अगर आप इसको देखने का मन बना रहे हैं तो अकेले न देखें. 

12 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
12 साल पहले हुई थी रिलीज

आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो 12 साल पहले यानी 2012 में रिलीज हुई थी. उस वक्त इस फिल्म ने दर्शकों में काफी डर पैदा किया था. स्कॉट डेरिकसन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एथन हॉक, जूलियट रेलांस, फ्रेड थॉम्पसन, जेम्स रैन्सोन, क्लेयर फोले और माइकल हॉल डी'एडारियो जैसे कलाकार नजर आए थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ उनको डरा भी दिया था. इस फिल्म का नाम 'सिनिस्टर' हैं, जिसने हर किसी को ध्यान खींचा था.   

बेहद डरावनी है फिल्म की कहानी

3/5
बेहद डरावनी है फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक राइटर के ईद-गिर्द घूमती है, जो सच्चे अपराधों की घटनाओं पर लिखता है, लेकिन पिछले 10 साल से उसके पास कोई काम नहीं है. वो अपने करियर में आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने के लिए परेशान रहता है. एक दिन उसे एक परिवार की मौतों पर आधारित फिल्म के बारे में पता चलता है और वो इसके पीछे के रहस्य को जानने का फैसला करता है. वो अपने परिवार के साथ उस घर में रहने जाता है जहां उसे पुरानी फिल्म के फुटेज मिलते हैं. जिसमें उसे घर के अंदर कुछ डरावनी शक्तियों के बारे में पता चलता है. 

दिल और दिमाग हिला देती है फिल्म

4/5
दिल और दिमाग हिला देती है फिल्म

इस फिल्म ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा. आज भी ये फिल्म दर्शकों को उतना ही डराती है. फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो आपके दिल और दिमाग को हिला कर रख देते हैं. ये रूह कपा देने वाली फिल्म है. इस फिल्म का नाम आज भी दुनिया की सबसे ज्यादा डरा देने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. बताया जाता है कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब इसको कोई भी अकेले नहीं देख पाता था और आज भी इस फिल्म को देखने के लिए जिगरा चाहिए. फिल्म में सबसे ज्यादा बच्चों के किरदार डराते हैं, जो काफी खौफनाक है. 

जबरदस्त है IMDb रेटिंग है, OTT पर करें बिंज वॉच

5/5
जबरदस्त है IMDb रेटिंग है, OTT पर करें बिंज वॉच

2012 में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट उस समय 3 मिलियन डॉलर था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 87.7 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. इतना ही नहीं फिल्म को IMDb पर भी 10 में से 6.8 की रेटिंग मिली हुई है. ये फिल्म आज भी दर्शकों को डरने पर मजबूर कर देती है. अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है और देखना चाहते हैं तो घर बैठे आराम से ओटीटी पर इसको देख सकते हैं. ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये आपके वीकेंड के लिए एक बेस्ट फिल्म हो सकती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़