Most Trending Film On OTT: ज्यादातर लोगों को फिल्मों में अलग-अलग जेनर पसंद होते हैं. जैसे एक्शन, रोमांस, थ्रिलर, सस्पेंस, हॉरर टाइप. लेकिन आज हम आपको 2024 की एक जबरदस्त फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिलीज होते ही हर किसी की पहली पसंद बन गई. इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनमें न तो आपको एक्शन देखने को मिलेगा, न रोमांस, न थ्रिल और न ही कोई विलेन देखने को मिलेगा. सिर्फ एक सिंपल सी कहानी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म को IMDb पर भी 8 से ज्यादा की रेटिंग मिली है.
हर साल बॉक्स ऑफिस पर ओटीटी पर कई फिल्मों और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ दर्शकों को पसंद आती हैं और कुछ को असफलता का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन उन फिल्मों में कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं, जो दर्शकों के मन में ऐसा घर कर जाती हैं, जिनको निकाल पाना आसान नहीं होता. आज हम आपको इसी साल रिलीज हुई एक ही फिल्म की बात के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फिल्म कोई एक्शन, विलेन या थ्रिल नहीं है, लेकिन इसकी कमी आपको इस फिल्म में खलेगी नहीं, क्योंकि इसकी कहानी बेहद शानदार है.
ये फिल्म इस साल 27 सितंबर, 2024 में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की सिंपल सी दिखने वाली कहानी ने दर्शकों पर इतना इंपेक्ट डाला था कि लोग इसके ओटीटी रिलीज तक का वेट करने लगे थे. हालांकि, फिल्म को अगले ही महीने अक्टूबर में ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया था. हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'मेयाझगन' (Meiyazhagan) है. ये एक तमिल फिल्म है, जिसमें अरविंद स्वामी और कार्ति मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं और दोनों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल ही जीत लिया.
इसके अलावा फिल्म में श्री दिव्या, देवदर्शिनी चेतन, राज किरण, वी जयप्रकाश जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन प्रेम कुमार ने किया है. इस फिल्म की पूरी कहानी अरविंद स्वामी और कार्ति के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी 1996 से शुरू होती है. अरुल (अरविंद स्वामी) का परिवार एक संपत्ति विवाद के कारण मजबूरी में अपना घर बेच देता है. इसके बाद अरुल और उसकी पूरी फैमिली किसी दूसरे शहर में रहने के लिए शिफ्ट हो जाते हैं. इसके बाद कहानी 2018 में जाती हैं. अरुल अपने कजिन की शादी में वहीं वापस जाता है.
हालांकि, उसे वहां जाने का मन नहीं होता क्योंकि वो जगह उसके पुराने घर जैसी है. वो सोचता है कि कजिन को शादी का तोहफा देकर और अपना चेहरा दिखाकर जल्दी लौट जाएगा. लेकिन वहां उसकी मुलाकात एक आदमी (कार्ति) से होती है और फिर उसकी जिंदगी बदल जाती है. हालांकि, फिल्म में कार्ति के किरदार का नाम कभी नहीं बताया जाता और यही इसकी खास बात है. फिल्म में कई इमोशनल सीन्स हैं, जो आपको रुला देंगे. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का टोटल बजट 35 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इतना ही नहीं, इस फिल्म की कहानी इतनी जानदार है कि इसको दर्शकों के साथ-साथ IMDb पर जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो 10 में से 8.4 है. सिनेमाघरों में 25 दिन की सफल दौड़ पूरी करने के बाद इस फिल्म को 27 अक्टूबर को ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया था. अगर आप वीकेंड के आखिरी दिन कुछ खास देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये फिल्म इस समय भारत की टॉप 10 ट्रेडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़