Advertisement
trendingPhotos2056598
photoDetails1hindi

एयरपोर्ट पर मौनी रॉय का बॉसी लुक, ग्रे चेक पैंटसूट में दिखा स्वैग, हाथ में नजर आया लाखों का बैग

Mouni Roy in grey pantsuit: मौनी रॉय को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. मौनी इस दौरान ग्रे चेक का पैंटसूट पहने बॉसी लुक में नजर आईं. उनके हाथ में चैनल ब्रांड का बैग था, जिसकी कीमत लाखों में है.

बॉसी लुक में मौनी रॉय

1/5
बॉसी लुक में मौनी रॉय

बॉलीवुड और टेलीविजन की सबसे क्लासी एक्ट्रेस में से एक मौनी रॉय को उनके फैशन सेंस, बोल्ड पहवाने और कॉन्फिडेंस की वजह से जाना जाता है. मौनी रॉय किसी भी तरह का आउटफिट पहने, वह उसमें बेहद खूबसूरत लगती हैं. मौनी रॉय अपने स्टाइल से नए फैशन ट्रेंड भी बनाती रहती हैं. हाल ही में मौनी रॉय को एयरपोर्ट पर बॉसी लुक में स्पॉट किया गया.

ग्रे पैंटसूट में लगीं बला की खूबसूरत

2/5
ग्रे पैंटसूट में लगीं बला की खूबसूरत

मौनी रॉय एयरपोर्ट पर ग्रे रंग का चेक वाला पैंटसूट पहने हुए दिखाई दीं. इस पैंटसूट के साथ मौनी ने सफेद रंग शार्प लेपल कॉलर की शर्ट पहनी हुई थी. मौनी ने अपने बालों को खुला रखा हुआ था. मौनी अपने इस पैंटसूट के नीचे काले और भूरे रंग के कंफर्टेबल स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे. बॉसी लुक में मौनी रॉय बला की खूबसूरत लग रही थीं.

लाखों की कीमत वाला चैनल बैग

3/5
लाखों की कीमत वाला चैनल बैग

'ब्रह्मास्त्र' एक्ट्रेस मौनी रॉय ने रोज गोल्ड चैनल 22 बैग कैरी किया हुआ था. शानदार और मैटेलिक हैंडबैग पर प्रतिष्ठित ब्रांड का लोगो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, जिसकी कीमत लगभग 5.7 लाख रुपये है. फॉर्मल के साथ कंफी लुक कैरी करके मौनी रॉय एक नए ट्रेंड की शुरुआत कर रही हैं.

काले गॉग्ल्स में दिखा स्वैग

4/5
काले गॉग्ल्स में दिखा स्वैग

मौनी रॉय ने अपने इस क्लासी लुक के साथ किसी एक्सेसरीज का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने शानदार ब्रांड यवेस सेंट लॉरेंट से एक आकर्षक अंगूठी और गहरे रंग के काले चौकोर आकार के धूप के चश्मे पहने हुए थे. ये शेड्स मौनी पर काफी अच्छे लग रहे थे, जिनकी कीमत लगभग रु. 35,705 रुपये है.

वर्कफ्रंट पर मौनी रॉय

5/5
वर्कफ्रंट पर मौनी रॉय

मौनी रॉय को आखिरी बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने 'जुनून' का किरदार निभाया था, जो एक खलनायक थीं. वह अगली बार 'द वर्जिन ट्री' में सनी सिंह और पलक तिवारी के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव करेंगे और निर्माता संजय दत्त होंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़