Advertisement
trendingPhotos2350392
photoDetails1hindi

Hero की 'हीरोपंती' निकालने आई MS Dhoni की धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल, फुल चार्ज में चलेगी 50KM तक

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अप्रैल 2024 में इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी EMotorad में निवेश किया था. अब धोनी की इस कंपनी ने अपने T-Rex Air मॉडल के लिए दो नए रंगों को लॉन्च किया है. ये साइकिल अब ऑरेंज ब्लैक और ट्रॉपिकल ग्रीन रंगों में भी उपलब्ध है. बता दें, EMotorad का सीधा-सीधा कॉम्पिटीटर Hero Lectro E-Cycles है. धोनी की कंपनी ने अब नई साइकिल को लॉन्च करके हीरो को टेंशन दे दी होगी.

 

EMotorad T-Rex Air

1/5
EMotorad T-Rex Air

T-Rex में 27.5 इंच के टायर लगे हैं, जिन्हें खासतौर पर अलग-अलग तरह की जमीन पर स्थिरता और नियंत्रण बढ़ाने के लिए बनाया गया है.

EMotorad T-Rex Air Price

2/5
EMotorad T-Rex Air Price

नए रंगों - ऑरेंज और ग्रीन - में T-Rex Air अब Amazon, Flipkart, डीलरशिप या सीधे EMotorad की आधिकारिक वेबसाइट से ₹34,999 में उपलब्ध है.

EMotorad T-Rex Air कितनी होगी स्पीड?

3/5
EMotorad T-Rex Air कितनी होगी स्पीड?

एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय कर सकती है. T-Rex Air 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

EMotorad T-Rex Air मिलेगी स्क्रीन

4/5
EMotorad T-Rex Air मिलेगी स्क्रीन

M5 LCD स्क्रीन एक अत्याधुनिक साइकिल एक्सेसरी है जो आपके राइडिंग के दौरान आपके आंकड़े प्रदर्शित करती है. आप सड़क पर आसानी से मोड बदल सकते हैं और PAS स्तर समायोजित कर सकते हैं.

EMotorad T-Rex Air Battery

5/5
EMotorad T-Rex Air Battery

यह इलेक्ट्रिक साइकिल 10.2 AH की रिमूवेबल बैटरी से लैस है, जो 5 स्तरीय पेडल असिस्ट प्रदान करती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़