Advertisement
trendingPhotos2085654
photoDetails1hindi

Bigg Boss 17 Winner: डोंगरी में फैंस का उमड़ा सैलाब, सुपरस्टार्स जैसा वेलकम, भारी भीड़ के बीच मुनव्वर फारुकी ने दिखाया स्वैग

Munawar Faruqui Grand Welcome in Dongri: डोंगरी पहुंचकर जब मुनव्वर फारुकी की कार के चारों ओर भारी भीड़ जमा हो गई, तो उन्हें अपनी ट्रॉफी उठाते हुए देखा गया. रिएलिटी शो विजेता ने फैन्स का हाथ जोड़कर धन्यावाद दिया. इस दौरान फैन्स मुनव्वर फारुकी से हाथ मिलाने, उनके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश करते नजर आए.

 

1/7

लोकप्रिय और विवादास्पद रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 17' जीतने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ट्रॉफी लेकर जब अपने निवास स्थान मुंबई के डोंगरी इलाके में पहुंचे तो उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. डोंगरी में मुनव्वर फारुकी का स्वागत किसी सुपरस्टार की तरह हुआ. उनकी गाड़ी के चारों तरफ अपार भीड़ देखी गई.

2/7

मुनव्वर फारुकी के डोंगरी पहुंचने की तस्वीरों में उन्हें कार से अपने फैन्स का अभिवादन करते हुए दिखाया गया है. वह कार से बाहर आए और अपने फैन्स  की ओर हाथ हिलाया. मुनव्वर फारुकी ने इस दौरान ऑफ व्हाइट जैकेट और ब्लैक जींस पहनी हुई थी. उन्होंने हाथ जोड़कर अपने सभी शुभचिंतकों को उन पर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया.

3/7

मुनव्वर फारुकी ने कार के ऊपरी हिस्से खुद को आधा बाहर निकालकर डोंगरी के अपने फैन्स को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी का दीदार भी कराया. इस दौरान मुनव्वर अपने मोबाइल फोन से भीड़ के सैलाब के साथ कुछ तस्वीरें भी क्लिक कीं.

 

4/7

डोंगरी पहुंचने की बाद मुनव्वर फारुकी का स्वागत किसी राजा की तरह हुआ. फैन्स की भीड़ ने उनकी कार को चारों तरफ से घेर रखा था. मुनव्वर के नाम के नारे लग रहे थे. फैन्स उनसे हाथ मिलाने के लिए बैचेन हो रहे थे. मुनव्वर फारुकी का इस तरह का स्वागत देखकर हर कोई हैरान है. बड़े-बड़े स्टार्स को ही इस तरह का वेलकम मिलता है, जैसा मुनव्वर को मिला. 

5/7

मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये से अधिक की रकम और एक हुंडई क्रेटा कार भी अपने साथ ले गए. बिग बॉस के घर के अंदर 105 दिन बिताने के बाद मुनव्वर ने अन्य चार टॉप दावेदारों अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण मैशेट्टी के साथ अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखा.

6/7

बिग बॉस के घर में अपनी यात्रा के दौरान मुनव्वर फारुकी की निजी जिंदगी सामने आने के बाद उन्हें बादशाह, रफ्तार, एमिवे बंटाई, गणेश आचार्य, करण कुंद्रा, एमसी स्टेन और प्रिंस नरु ला जैसे कई सेलिब्रिटीज का बहुत बड़ा सपोर्ट मिला था. इन सभी सेलिब्रिटीज ने मुनव्वर की निजी जिंदगी को इस तरह सामने लाने के लिए शो की भी आलोचना कर दी थी.

7/7

बिग बॉस 17 रिएलिटी शो के दौरान कठिन सफर करने वाले मुनव्वर फारुकी ने अभिनेता अभिषेक कुमार को हराकर फाइनल जीता.  इसके साथ ही कॉमेडियन अब एक ही प्रारूप में दो रिएलिटी शो के विजेता बन गए हैं, जिसमें कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया स्ट्रीमिंग रियलिटी शो 'लॉक अप' और सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया 'बिग बॉस 17' शामिल हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़