Advertisement
trendingPhotos2199213
photoDetails1hindi

Multibagger stocks: टाटा से लेकर अडानी तक के शेयरों ने बदली किस्मत, एक साल में मिला 125% रिटर्न

Multibagger stocks: शेयर मार्केट में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है, लेकिन आज हम आपको निफ्टी-50 के टॉप 5 शेयर्स के बारे में बताएंगे, जिसने सिर्फ एक साल की अवधि में निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है. इस लिस्ट में टाटा से लेकर अडानी तक सभी का नाम शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में कुछ पीएसयू स्टॉक्स भी शामिल है. 

टॉप-5 मल्टीबैगर स्टॉक्स

1/6
टॉप-5 मल्टीबैगर स्टॉक्स

आइए आज हम आपको टॉप-5 मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिसने पिछले एक साल में करीब 125 फीसदी तक का रिटर्न दिया है- 

 

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस

2/6
टाटा मोटर्स शेयर प्राइस

टाटा मोटर्स के शेयर्स ने एक साल पहले 458 रुपये के लेवल पर था और आज इस कंपनी का शेयर 1,014.00 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक साल में टाटा मोटर्स ने निवेशकों को 121.06 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में स्टॉक 555.30 रुपये बढ़ा है. इसके अलावा YTD समय में इस कंपनी का शेयर 28.26 फीसदी बढ़ा है. 

बजाज ऑटो

3/6
बजाज ऑटो

बजाज ऑटो के शेयर्स ने भी निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में बजाज ऑटो का शेयर 115.45 फीसदी बढ़ा है. एक साल पहले बजाज ऑटो का शेयर 4177.40 रुपये के लेवल पर था. वहीं, सालभर की अवधि में इस कंपनी का स्टॉक 4,822.60 रुपये बढ़ा है. इसके अलावा YTD समय में इस कंपनी का स्टॉक 34.31 फीसदी बढ़ा है. 

 

कोल इंडिया शेयर प्राइस

4/6
कोल इंडिया शेयर प्राइस

कोल इंडिया के शेयर ने भी निवेशकों के पैसे को सिर्फ एक साल डबल कर दिया है. इस पीएसयू कंपनी का स्टॉक पिछले एक साल में 103.67 फीसदी बढ़ा है. एक साल पहले इस कंपनी का स्टॉक 223.65 रुपये के लेवल पर था. एक साल की अवधि में कोल इंडिया का शेयर 231.85 रुपये बढ़ा है. वहीं, YTD समय में यह स्टॉक 19.30 फीसदी बढ़ा है. 

एनटीपीसी शेयर प्राइस

5/6
एनटीपीसी शेयर प्राइस

इस पीएसयू कंपनी का स्टॉक पिछले एक साल में 103.79 फीसदी बढ़ा है. एक साल पहले एनटीपी शेयर की कीमत 178.10 रुपये के लेवल पर थी. एक साल की अवधि में एनटीपीसी का स्टॉक 184.85 रुपये बढ़ा है. इसके अलावा YTD समय में इस कंपनी का स्टॉक 17.18 फीसदी बढ़ गया है. 

 

अडानी पोर्ट्स शेयर प्राइस

6/6
अडानी पोर्ट्स शेयर प्राइस

गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स का शेयर पिछले एक साल में 106.61 फीसदी बढ़ा है. एक साल पहले अडानी पोर्ट्स का शेयर 653.95 रुपये के लेवल पर था. इसके अलावा YTD समय में अडानी पोर्ट्स का स्टॉक 28.94 फीसदी तक बढ़ा है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़