Nita Ambani Kanchipuram Saree Necklace: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी एक बार फिर अपने लुक की वजह से चर्चा में हैं. बीती रात हुए जामनगर में डिनर पार्टी से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह एकदम महारानी सी नजर आ रही हैं. आइए दिखाते हैं ये तस्वीरें.
उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी एक बार फिर अपने गॉर्जियस लुक की वजह से चर्चा में हैं. बीती रात जामनगर में डिनर पार्टी हुई. जहां नीता अंबानी ने महारानी जैसा लुक कैरी किया. उनका रानी हार और कांजीवरम साड़ी से नजर हटाना मुश्किल हो गया है.
नीता अंबानी ने इस साड़ी के जरिए दिखा दिया कि वह कितना ज्यादा अपने कल्चर और बच्चों से प्यार करती हैं. दरअसल इस हैंडलूम साड़ी पर उन्होंने बेटा बहू के नाम छपवाया है. अगर आप इस साड़ी को जूम करके ध्यान से देखेंगे तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का नाम दिखेगा.
दोनों के नाम के पहला अक्षर इस साड़ी के पल्लू पर नजर आता है. गुलाबी साड़ी में नीता अंबानी बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लुक में दिख रही हैं. वास्तव में ये साड़ी गुजराती साड़ी है. जिसपर स्कैलप्ड कढ़ाई से बेटा बहू का नाम बना है.
गुलाबी साड़ी के साथ नीता अंबानी का रानी हार, कानों में झुमके और बालों का गजरा भी काफी अट्रैक्टिव है. ये बेशकीमती हार एकदम रॉयल लुक दे रहा है. उन्होंने महारानी हार के साथ टीका और कंगन भी पहने हैं.
इससे पहले नीता अंबानी का हरे रंग का पन्ने वाला नेकलेस भी काफी चर्चा में रहा था. 'फ्री प्रेस जनरल' की रिपोर्ट में हार की कीमत 500 करोड़ रुपये बताई गई थी. हालांकि इस बारे में कुछ कंफर्म खबर नहीं मिल पाई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़