Advertisement
trendingPhotos2594785
photoDetails1hindi

Satan 2 Missile: रूस का ऐसा 'शैतानी हथियार', जिसके सामने थर-थर कांपता है अमेरिका!

Satan 2 Missile: रूस की RS 28 सरमत मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने में अपने दुश्मन पर हमला कर पाने में सक्षम है. यह मिसाइल इतनी ताकतवर है कि यह किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम को तहस-नहस कर सकती है.

1/5

रूस के पास मौजूद RS-28 सरमत मिसाइल को दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक कहा जाता है. इसे Satan 2 के नाम से भी जाना जाता है. अपनी गति की वजह से यह हाइपरसोनिक मिसाइल बनती है. इस मिसाइल की रेंज 18000 किलोमीटर है और यह 24,500 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है. रूस के पास रूस के पास यह 46 सरमत मिसाइलें हैं.

2/5

RS-28 सरमत मिसाइल दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है. यह मिसाइल दुनिया के किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम को तहस-नहस कर सकती है. इस मिसाइल में इतनी ताकत है कि ये दुनिया के किसी भी कोने को अपना टारगेट बनाकर वहां न्यूक्लियर हमला करने में सक्षम है. 

3/5

इस सरमत मिसाइल में 10 परमाणु वॉरहेड तैनात कर सकते हैं, जिससे दुश्मन के अलग-अलग ठिकानों को एक साथ निशाना बनाया जा सकता है. यह मिसाइल 35 मीटर लंबी है. इस मिसाइल का भार 200 टन से भी ज्यादा है. इसमें 178 टन फ्यूल भरा जाता है. इसमें लिक्विड फ्यूल भरना होता है.

4/5

सरमत मिसाइल की खासियत देखते हुए पश्चिमी देशों के विश्लेषकों ने इसे शैतान-II का नाम दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इस मिसाइल का ऐलान 2018 में किया था. पुतिन ने अपनी इस मिसाइल को लेकर कहा था कि रूस पर हमला करने से पहले अब किसी को भी कम से कम दो बार सोचना पड़ेगा.

5/5

सरमत मिसाइल के रूप में रूस ने करीब 30 साल बाद कोई लिक्विड फ्यूल वाली मिसाइल तैयार की है. इसकी सबसे खतरनाक बात है इसके 10 MIRV (मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल), यानी इसी की वजह से यह मिसाइल इस साथ 10 अलग-अलग टारगेट पर एक साथ हमला कर पाने में समक्ष है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़