Advertisement
trendingPhotos1883727
photoDetails1hindi

ये हैं जंगल के शानदार डैड, घर बैठे बैठे करिए इनका दीदार

Best Animal Dad Of Jungle: जानवरों के बारे में कहा जाता है कि उन्हें कहां समझ होती है. जानवर तो सिर्फ जानवर ही है लेकिन यहीं आपकी सोच फेल हो जाएगी. कुछ ऐसे जानवर भी हैं जो अपने बच्चों की हिफाजत और देखभाल के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं.

ये हैं जंगल के शानदार डैड, एक बार इनसे जरूर मिलिए

1/6
ये हैं जंगल के शानदार डैड, एक बार इनसे जरूर मिलिए

यहां पर कुछ ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे जिसमें मेल अपने बच्चों की केयर फीमेल से भी अधिक करते है. 

भेड़िए

2/6
भेड़िए

भेड़ियों के समूह में मेल अपने बच्चों को लेकर बेहद सतर्क रहता है, यही नहीं वो अपने पार्टनर की भी देखभाल करता है, पप के पैदा होने के बाद मेल उनकी देखभाल करता है. यही नहीं अपने बच्चों को पेट भरने के लिए शिकार भी करता है

अफ्रीकन जंगली कुत्ते

3/6
अफ्रीकन जंगली कुत्ते

अफ्रीकन वाइल्ड डॉग की कहानी भी शानदार है, अफ्रीकन कुत्तों के बच्चे बेहद एक्टिव रहते हैं. वो अपने बच्चों की हिफाजत के लिए किसी हद तक चले जाते हैं

मेल डॉग करते हैं हिफाजत

4/6
मेल डॉग करते हैं हिफाजत

खास बात यह है कि मेल अफ्रीकन कुत्ते शिकार करने के बाद मांस को पहले खुद दातों से कूच कूच कर मुलायम बनाते हैं और उसके बाद बच्चों को खाने के लिए देते हैं.

मेल इंपरर पेंग्विन

5/6
मेल इंपरर पेंग्विन

मेल इंपरर पेंग्विन की खासियत यह है कि बच्चों के पैदा होने से पहले वो अपनी जिम्मेदारी समझने लगते हैं. अंडा देने के बाद मदर पेंग्विन खाने की तलाश में समंदर में लौटती है और इंपरर पेंग्विन अंडों की हिफाजत करता है

 

सीहॉर्स

6/6
सीहॉर्स

क्या आप जानते हैं कि मेल सीहॉर्स प्रेग्नेंट होते हैं, जी हां ये प्रेग्नेंट होते हैं, फीमेल अपने अंडों को मेल के पाउच में रख देती है जिसे वो फर्टिलाइज करता है और बच्चों के पैदा होने से बड़ा होने तक देखभाल करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़