Shah Rukh Khan at Mumbai Private Airport: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग क्रूज पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल हो रहे हैं. इन्हीं सब के बीच आज सुबह तड़के शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान अपने परिवार के साथ अंबानी फैमिली के फंक्शन में शामिल होने जा रहे हैं. आइए, यहां देखते हैं तस्वीरें...
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान को 30 मई की सुबह मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जहां शाहरुख खान के साथ सुहाना खान, आर्यन खान और पूजा ददलानी दिखाई दीं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान अंबानी के फैमिली फंक्शन में शामिल होने वाले हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग सेरेमनी 29 मई से शुरू हो चुकी है. जहां चार दिन एक लग्जरी क्रूज पर फंक्शन होंगे. खैर, यह पक्की तौर पर नहीं कहा जा सकता कि शाहरुख, अंबानी फैमिली के फंक्शन के लिए रवाना हुए हैं या अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए. यहां फोटो में शाहरुख का चेहरा तो नहीं देखने को मिला है, लेकिन किंग खान को उनके हेयस्टाइल से पहचाना जा सकता है.
मुंबई प्राइवेट एयरपोर्ट से शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की झलक भी सामने आई है. यहां फोटो में देखा जा सकता है कि आर्यन खान ग्रे कलर की डेनिम जैकेट पहने एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर खड़े हैं.
इस फोटो में सुहाना खान की झलक देखने को मिल रही है. सुहाना खान एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर ब्राउन कलर के कटस्लीव टॉप में नजर आ रही हैं. ब्राउन कलर के टॉप और खुले बालों में सुहाना बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
यहां फोटो में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि सामने आईं तस्वीरों में शाहरुख की पत्नी गौरी खान और छोटे लाडले अबराम की झलक देखने को नहीं मिली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़