Shahid Kapoor and Kriti Sanon: शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है. दोनों को जल्द ही फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा जाएगा. हाल ही में दोनों सितारे प्रमोशन के लिए बिग बॉस 17 के सेट पर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने व्हाइट आउटफिट पहनकर ट्विनिंग की हुई थी. एक तरफ कृति कमाल की नजर आईं, तो वहीं दूसरी तरफ शाहिद काफी डैशिंग दिखे. आइए जानते हैं शाहिद और कृति का यह लुक कितना खास है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के सितारे शाहिद और कृति को बिग बॉस 17 के सेट पर स्पॉट किया गया. हमेशा की तरह इस दौरान भी दोनों कमाल के नजर आए. इंटरनेट पर दोनों ही सितारों की तस्वीरें इन दिनों जमकर वायरल हो रही है.
कृति ने इस दौरान सफेद रंग का आउटफिट पहना हुआ था. आउटफिट के साथ उन्होंने नेकपीस नहीं पहना और हाथ में कुछ एक्सरीज कैरी की. वहीं, अगर उनके फुटवियर की बात करें तो वो भी सफेद रंग के हैं. कृति इस सिंपल और स्टाइलिश लुक में कमाल की दिखाई दे रही हैं.
कृति के साथ-साथ शाहिद भी सफेद रंग के आउटफिट में एक्ट्रेस के साथ ट्विनिंग करते दिखाई दिए. शाहिद ने सफेद स्वेट शर्ट, जींस और बूट्स पहने हुए हैं. साथ ही आंखों पर गॉगल लगाए हैं. अभिनेता इस लुक में हमेशा की तरह डैशिंग दिखाई दे रहे हैं.
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ट्रेलर फैंस ने बहुत पसंद किया. शाहिद और कृति की जोड़ी इस फिल्म में फैंस को पहली बार एक साथ देखने के लिए मिलेगी. दोनों की केमिस्ट्री कमाल की नजर आ रही हैं.
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक लव स्टोरी बेस्ड मूवी है. ऐसे में मेकर्स इस वैलेंटाइन वीक के बीच में इसे रिलीज करेंगे. मूवी 9 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़