Shane Warne 2nd death anniversary: शेन वॉर्न, एक ऐसा खिलाड़ी जिसके स्पिन के जादू ने बड़े-बडे़ बल्लेबाजों ने नतमस्तक कर दिया. लेकिन 4 मार्च 2022 क्रिकेट जगत के लिए मातम साबित हुआ, जब हर्ट अटैक से शेन वॉर्न का अचानक निधन हो गया था. अब दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी बेटी ने उन्हें अच्छे लम्हों के साथ याद किया है.
शेन वॉर्न की बेटी ब्रूक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज 2 साल हो गए डैड. आपके बिना ये दो साल सबसे धीमे और सबसे तेज रहे. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे आप यहां हमारे साथ मजाक कर रहे थे और इस बारे में बात कर रहे थे कि पीकी ब्लाइंडर्स का नया सीज़न कितना अच्छा है. जब आप घर आएंगे तो हम अगला एपिसोड एक साथ देखेंगे. आपके बिना यहां जीवन का वास्तव में कोई मतलब नहीं है. हम हर दिन आपको गौरवान्वित करने का प्रयास करते हैं. मुझे आपकी याद आती है, मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूँ.' (Instagram)
शेन वॉर्न के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं जिनमें कई रिकॉर्डस ऐसे भी हैं जिन्हें आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है. साल 1992 में उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इसके बाद साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले. वे सबसे पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने 700 विकेटों का आंकड़ा छुआ है. (Instagram)
शेन वॉर्न के नाम 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शेन वॉर्न का नाम दूसरे नंबर पर आता है. उनके नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. वह साल 2005 था जब उन्होंने 96 विकेट अपने नाम किए थे. 194 वनडे मैच में वॉर्न के नाम 293 विकेट दर्ज हैं. (Instagram)
सिमोन कैलाहन, शेन वॉर्न की पहली वाइफ थी. महज 10 साल तक यह रिश्ता टिक सका. साल 2006 में दोनों का तलाक हो गया था. 10 साल के इस रिश्ते में दोनों के तीन बच्चे भी थे. (Instagram)
दोनों के तलाक की वजह शेन वॉर्न का स्टूडेंट्स से अफेयर बना था. खबरें थी कि इंग्लैंड में स्टूडेंट्स लौरा सेयर्स और केरी कॉलिमोर के साथ उनके अफेयर थे. जिसके चलते उनकी पत्नी कैलाहन ने उनसे अलग होने का फैसला किया. हालांकि, इसके अलावा भी वॉर्न अपने करियर के बीच विवादों में रहे थे. (Instagram)
ट्रेन्डिंग फोटोज़