Advertisement
trendingPhotos2271580
photoDetails1hindi

Shani Jayanti: खुशियों और धन से भर जाएगी झोली, शनि जयंती से होगी इन लोगों की मौज

Shani Jayanti 2024 horoscpe in hindi: शनि जयंती 6 जून को है गुरुवार को है. इस साल शनि जयंती के दिन शनि स्‍वराशि कुंभ में रहेंगे और 5 र‍ाशि वालों को खूब धन-दौलत, खुशियां देंगे. ये लोग नई नौकरी, बिजनेस में उन्नति पाएंगे. जानिए किन राशि वालों को शनि जयंती से लाभ होगा. 

मेष

1/5
मेष

मेष राशि वालों को शनि करियर में लाभ देंगे. प्रमोशन या मनचाहा ट्रांसफर मिल सकता है. नेटवर्क बढ़ेगा. किसी से कड़वा ना बोलें. तो आपका यह समय अच्‍छा गुजरेगा.

वृषभ

2/5
वृषभ

वृषभ राशि वालों को शनि खूब लाभ देंगे. हर काम में सफलता मिलेगी. व्‍यापार में चांदी होगी. मुनाफा बढ़ेगा. करियर में तरक्‍की करेंगे. आय के नए स्‍त्रोत बनेंगे. 

मिथुन

3/5
मिथुन

मिथुन राशि वाले काम में कोई गड़बड़ी ना करें तो फायदे में रहेंगे. अनैतिक कार्य ना करें. आर्थिक लाभ होगा. कारोबारी जातकों को बड़ी डील मिल सकती है. 

कन्या

4/5
कन्या

शनि आपका बैंक बैलेंस बढ़ाएंगे. आप प्रॉपर्टी खरीदेंगे. अचानक धन लाभ होगा. कोई गुड न्‍यूज मिलेगी. आपकी खोई हुई वस्तु मिल सकती है. परिवार में खुशियां रहेंगी. 

वृश्चिक

5/5
वृश्चिक

जीवन सुख और समृद्धि से भरेगा. धन की कमी दूर होगी. कामों में आ रही रुकावटें दूर होंगी. बिजनेस जोरदार चलेगा. निवेश से लाभ होगा. 

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़