Advertisement
trendingPhotos2144014
photoDetails1hindi

बहुत खास है शिल्पा शेट्टी का ट्रेडिशनल लुक, 48 साल की उम्र में भी दिखती हैं जवां, देखें Photos

Shilpa Shetty In Saree: बॉलीवुड सितारों के फैशन का कोई जवाब नहीं है. हर एक मौके पर स्टार्स का नया अंदाज देखने को मिलता है. कमाल के फैशन सेंस वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम आज भी टॉप पर आता है. वो हर बार एक खास तरह का लुक लेती हैं. खासतौर पर उनकी साड़ी का कलेक्शन बहुत लाजवाब होता है. शिल्पा हर बार एक खास साड़ी में दिखती हैं. कुछ देर पहले उन्होंने एक बार फिर फैंस के साथ ट्रेडिशनल लुक वाला तस्वीरें शेयर की हैं. आप भी देखिए उनका दिलकश अंदाज. 

साड़ी में शिल्पा शेट्टी

1/5
साड़ी में शिल्पा शेट्टी

शिल्पा को ज्यादातर इवेंट के दौरान साड़ी में ही देखा जाता है. मगर हर बार उनकी साड़ी में एक खास एलीमेंट देखने के लिए मिलता है. साड़ी के साथ ब्लाउज का डिजाइन भी कुछ हटकर नजर आता है. 

 

ढाया कहर

2/5
 ढाया कहर

शिल्पा साड़ी में इस साड़ी में बहुत कमाल की दिख रही हैं. प्रिंटेड साड़ी बहुत ही सिंपल है. जिसके साथ उन्हेंने स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने हाथों और गले में ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी की है. इससे उनका लुक खास दिख रहा है. 

स्वीट स्माइल

3/5
स्वीट स्माइल

शिल्पा की साड़ी वाली फोटेज बहुत ही शानदार दिख रही हैं. कमाल के लुक में पोज देते वक्त वो स्माइल करती दिख रही हैं. शिल्पा ने माथे पर बिंदी और नाक में खास नथ भी पहनी है. 

 

फोटोज वायरल

4/5
 फोटोज वायरल

देखते ही देखते शिल्पा की यह तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई है. हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है. शिल्पा को इंस्टाग्राम पर 32 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 

फैशन सेंस

5/5
फैशन सेंस

शिल्पा हर तरह के आउटफिट में बहुत कमाल की दिखती हैं. सिंपल से सिंपल लुक को भी वो खास बना देती हैं. यही कारण है कि 48 साल की उम्र में भी वो यंग सितारों को टक्कर देती हैं. बता दें कि शिल्पा की बढ़िया स्किन के पीछे योगा का हाथ है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़