Shukra Nakshatra Parivartan 2025: ज्योतिष में शुक्र को धन, विलासिता, ऐश्वर्य, सुख, दांपत्य जीवन और लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करता है. इसके अलावा शुक्र ग्रह उदय-अस्त भी होता है. शुक्र, जब कभी भी अपनी चाल में बदलाव करता है तो उसका सभी राशियों पर व्यापक असर होता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शुक्र देव साल 2025 में 4 जनवरी को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहा है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन तीन राशियों के बेहद शुभ और लाभकारी है. आइए जानते हैं कि शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन किन 3 राशि वालों के आर्थिक जीवन को प्रभावित करेगा.
साल 2025 की शुरुआत में होने वाला शुक्र का पहला नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि से संबंधित लोगों के लिए अनुकूल रहेगा. शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन से आर्थिक जीवन में कई प्रकार के बड़े बदलाव होंगे. नए साल के आरंभ में सुख के साधनों में भरपूर वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. कारोबार में कोई बड़ी आर्थिक योजना साकार होंगी. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को भी शुक्र देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति पहले से और अच्छी होगी.
शुक्र शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना तुला राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ फलदायी है. नए साल के आरंभ में शुक्र ग्रह की अनुकूलता से भौतिक सुख-संसाधनों में वृद्धि होगी. कारोबारियों के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी होगी. व्यापार आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी. निवेश से अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है. धन की स्थितित अनुकूल रहेगी. किसी बड़े कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.
कुंभ राशि वालों के लिए भी शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. शुक्र के इस नक्षत्र परिवर्तन से आर्थिक जीवन में बड़ा सकारात्मक मोड़ आएगा. कारोबार में धन की स्थिति पहले से अच्छी होगी. फिजूलखर्ची पर नियंत्रण होगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों की सैलरी में इजाफा हो सकता है. ऐश्वर्य के साधन प्राप्त होंगे. लाग्जरी लाइफ का आनंद मिलेगा. लव लाइफ में पार्टनर का सहयोग मिलेगा.
धन का कारक शुक्र साल 2025 में 28 जनवरी, 31 मई, 29 जून, 26 जुलाई, 21 अगस्त, 15 सितंबर, 9 अक्टूबर, 2 नवंबर, 26 नवंबर और 20 दिसंबर को अपनी चाल बदलेगा. नए साल यानी 2025 में शुक्र कुल मिलाकर 10 बार राशि परिवर्तन करेगा.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह की महादशा 20 वर्षों तक चलती है. महादशा के दौरान जब शुक्र की स्थिति अच्छी रहती है तो इंसान को तमाम भौतिक सुख प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही व्यक्ति कला, उद्योग, मीडिया, संगीत, नृत्य, मनोरंजन इत्यादि क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़