Sonam Kapoor Mumbai House Inside PHOTOS: सोनम कपूर ने मुंबई घर की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं. ये घर अंदर से इतना खूबसूरत है कि इसे देखकर आप बाकी सेलेब्स के घर को भूल जाएंगे. इस घर को डेकोरेट करने में सोनम कपूर ने हर छोटी से छोटी चीजों पर ध्यान दिया है जो इस घर को खास और आलीशान बनाती है. देखिए सोनम कपूर और आनंद आहूजा के मुंबई वाले घर की इनसाइड तस्वीरें.
सोनम कपूर ने इस घर फोटोज Architectural Digest के साथ शेयर की है. इस महल जैसे घर की सोनम ने अंदर से हर वो चीज दिखाई है जो इस घर को बाकी सेलेब्स के घर से एकदम अलग करती है. सोनम ने अपने इस घर अपने ट्रेवल के दौरान जो भी चीजें खरीदें है उन सभी को कलेक्ट करते हुए एक अलग इंटीरियर इस घर को दिया है. (PC Credit- AD)
सबसे पहले देखिए सोनम कपूर की ये फोटो जो उनके ड्रेसिंग रूम की है. इस फोटो में ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठकर सोनम कपूर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. इस ड्रेसिंग टेबल के आसपास नीले और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन से दीवारों पर डिजाइन है जो इसे क्लासी लुक दे रही है. (PC Credit- AD)
अब देखिए सोनम कपूर के ड्राइंग रूम की ये फोटो. इस ड्राइंग रूम में सोफे से लेकर दीवारों पर टंगी पेन्टिंग्स इस लिविंग रूम को अट्रैक्टिव बना रही है. इसमें ज्यादातर एंटीक चीजों का सजाया गया है. (PC Credit- AD)
सोनम कपूर ने अपने इस बड़े से घर में अलग-अलग बेडरूम को अलग-अलग लुक दिया. इस बेडरूम की दीवारों पर डिफरेंट कलर से कारीगरी की गई है और बेड भी राजा महाराजा जैसा है. जो इस बेडरूम की खूबसूरती और बढ़ा रहा है. (PC Credit- AD)
सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु के लिए भी बेहतरीन किड्स रूम डेकोरेट करवाया है. इसमें दीवारों पर जंगल थीम दी है और बेड के आसपास कई सारे खिलौने रखे हैं. (PC Credit- AD)
सोनम कपूर के घर का ये कॉर्नर जबरदस्त है. दीवारों पर एंटीक चीजों से कलरफुर सजाया गया है और सामने की तरफ ऊंची-ऊंची लकड़ी की कुर्सियां रखी गई हैं. (PC Credit- AD)
अब देखिए सोनम कपूर के घर के दूसरे बेडरूम का ये नजारा. जिसमें साइड की शेल्फ में भी वास और डिजाइनर चीजें दीवारों के कलर कॉम्बिनेशन के तरह सेम कलर की रखी गई हैं. (PC Credit- AD)
सोनम कपूर ने इस बेडरूम के पीछे एक झरोखा बनवाया है. जो उनके इस बेडरूम के लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है. इसके साथ ही बेड के आसपास कई मूर्तियां रखी हुई हैं. वहीं बड़ा सा झूमर भी लगा हुआ है. (PC Credit- AD)
सोनम कपूर ने सीढ़ियों के आसपास भी बेहतरीन डिजाइन करवाई है जो उनसे इस घर की खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लगा रही है. (PC Credit- AD)
ट्रेन्डिंग फोटोज़