New Movies and Web Series: मार्च का महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. महीने के पहले ही दिन ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों में कई फिल्में आने वाली हैं. 1 मार्च को 'मामला लीगल है', 'सनफ्लॉवर सीजन 2' से लेकर 'लापता लेडीज' ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करने आ रही हैं.
मामला लीगल है: रवि किशन की कॉमेडी सीरीज मामला लीगल है ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 मार्च से स्ट्रीम होने वाली है. इस सीरीज में पड़पड़गंज बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट की कहानी है, जो इंडिया के अटॉर्नी जनरल बनने की चाहत रखता है. इस सीरीज में रवि किशन, निधि बिष्ट, अंजुम बंत्रा और विजय राजोरिया अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं.
माई नेम इज लोह किवान: कोरियन मूवी माई नेम इज लोह किवान की कहानी एक नॉर्थ कोरियन डेफेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में जूंग-की लीड रोल में हैं. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 मार्च को स्ट्रीम होने जा रही है.
सनफ्लॉवर 2: सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज सनफ्लॉवर का सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 1 मार्च से स्ट्रीम होने जा रहा है. सनफ्लॉवर के पार्ट 1 की सक्सेस के बाद अब मेकर्स कॉमेडी सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आए हैं. सनफ्लॉवर 2 में रणवीर शोरे, अदा शर्मा, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्ढा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्शी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
लापता लेडीज: किरण राव के डायरेक्शन की फिल्म लापता लेडीज सिनेमाघरों में 1 मार्च को दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म का प्रमोशन आमिर खान और किरण राव मिलकर कर रहे हैं.
ऑपरेशन वैलेंटाइन: मानुषी छिल्लर और वरुण तेज की फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन भी 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़