Advertisement
trendingPhotos1914394
photoDetails1hindi

Sale में सस्ता मिल रहा है Tablet तो ना करें जल्दबाजी, इन फीचर्स के बगैर ना करें खरीदने की भूल

Tablet Online: ज्यादातर लोग जब टैबलेट खरीदने जाते हैं तो आपको हर बजट रेंज में काफी ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, अभी तो सेल चल रही है जिसकी वजह से टैबलेट और भी सस्ते मिल रहे हैं. हालांकि कई बार सब कुछ देख के भी टैबलेट खरीदने के बावजूद भी आप जब टैबलेट खरीदते हैं तो आपको काफी परेशानी होती है और आपके पैसे डूब जाते हैं. अगर आपको भी हाल-फिलहाल में कोई टैबलेट खरीदना है और आप पहली बार ऐसा करने जा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी दौलत आपको एक बेहतरीन टैबलेट मिल जाएगा.  

 

1/5

 

कभी भी टैबलेट  खरीदें तो ये जरूर देख लें कि उसमें कौन सा चिप सेट पड़ा हुआ है. चिप सेट ही ये डिसाइड करेगा कि आपका टैबलेट किस रफ़्तार से काम करेगा और उससे यूजर्स को कितनी जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलेगी.

2/5

 

टैबलेट की बिल्ड क्वॉलिटी देखना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि कई बार आपका टैबलेट हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाता है, ऐसे में अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी वाला टैबलेट होगा तभी वो डैमेज से बच पाएगा नहीं तो उसमें भारी भरकम डैमेज हो सकता है. 

3/5

 

हमेशा टैबलेट की बैटरी लाइफ को चेक करें, अगर टैबलेट में अच्छी बैटरी लाइफ नहीं होगी तो आपको समस्या हो सकती है, 8000 एमएएच से कम बैटरी अगर टैबलेट में ऑफर की जा रही है तो उसे खरीदने घाटे की डील साबित हो सकता है. 

4/5

 

कभी भी एक टैबलेट खरीदने के लिए डिस्प्ले के बारे में जान लेना जरूरी होता है लेकिन इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट कितना है ये जानना भी उतना ही जरूरी है. दरअसल अच्छा रिफ्रेश रेट ही ये डिसाइड करता है कि टैबलेट का डिस्प्ले कितनी स्मूद तरीके से काम करेगा. कम से कम 90 हर्ट्ज वाले डिस्प्ले के साथ ही टैबलेट खरीदें. इससे नीचे वाले रिफ्रेश रेट के साथ भूलकर भी डिस्प्ले ना खरीदें.

5/5

जब आप टैबलेट खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको सबसे पहले टैबलेट के डिस्प्ले के बारे में जान लेना चाहिए, अगर टैबलेट Amoled डिस्प्ले के साथ आ रहा है या फिर उसमें FHD प्लस डिस्प्ले है, तभी इसे खरीदें. अगर आप इससे नीचे के डिस्प्ले वाले टैबलेट खरीदते हैं तो आपको विजिबिलिटी की समस्या बनी रहेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़