Popular Pakistani Tv Shows: सास-बहू वाले ड्रामा सीरियल देख-देखकर अगर बोर हो गए हैं, और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो यहां पॉपुलर पाकिस्तानी शोज के नाम बताए जा रहे हैं. जिनकी बीते कुछ समय से भारत में खूब धूम देखने को मिल रही है.
सुनो चंदा: कॉमेडी, प्यार और इमोशन्स का इस सीरियल में जबरदस्त मिक्सचर देखने को मिलता है. एक ज्वाइंट फैमिली किस तरह से दुख-सुख में साथझ रहती है इस सीरियल में दिखाया गया है. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं भारत में इस सीरियल को खूब पसंद किया जाता है. 2018 में टेलीकास्ट हुआ पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा अब आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. सुनो चंदा सीरियल के कुल 60 एपिसोड हैं.
संग-ए-माह: इस सीरियल में आतिफ असलम लीड रोल में हैं. सीरियल आदिवासी परिवारों की कहानी पर बेस्ड है जो मॉर्डन जमाने में रीतियों के नाम पर कई बलिदान देते हैं. इस सीरियल की स्टोरीलाइन काफी स्ट्रांग है, इसमें घरेलू हिंसा, सम्मान रक्षा हेतु हत्या जैसे कई मुद्दे देखने को मिलते हैं. इस शो को यूट्यूब पर देखा जा सकता है. संग ए माह सीरियल के कुल 26 एपिसोड हैं. .
इश्क जलेबी: कॉमेडी और रोमांस का परफेक्ट मिक्सचर इस पाकिस्तानी शो में देखने को मिलता है. कपल की खट्टी-मीठी नोक-झोंक इस सीरियल में आपको खूब पसंद आएगी. इस शो को यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है.
चुपके-चुपके: इस पाकिस्तानी ड्रामा शो में एक ऐसे कपल की कहानी है जिनके बीच केमेस्ट्री कुछ खास नहीं है. ऐसे में कपल हर दिन नई-नई परेशानियों से जूझता दिखाई देता है. फाज और मीनू की कहानी वाला यह ड्रामा जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है. पाकिस्तानी सीरियल चुपके-चुपके में महज 30 ही एपिसोड हैं.
जिंदगी गुलजार है: फवाद खान का यह सीरियल ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. शो की कहानी एक महिला पर बेस्ड है जो खुद का बेस्ट देने में लगी रहती है. रोमांटिक सीरियल पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी खूब पसंद किया गया है. इस सीरियल को यूट्यूब पर देख सकते हैं. पाकिस्तानी सीरियल जिंदगी गुलजार है के महज 26 एपिसोड हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़