Ekta Kapoor Ganpati Celebration: टीवी क्वीन एकता कपूर के घर पर बप्पा के दर्शन करने टेलीविजन सितारे पहुंचे. इस दौरान एकता कपूर के पिता और वेटरन एक्टर जितेंद्र भी दिखे और उनके भाई तुषार कपूर भी स्पॉट हुए. तस्वीरों में देखिए एकता कपूर के घर पर बप्पा के दर्शन करने कौन सा सितारा कौन से लुक में पहुंचा.
इस मौके पर एकता कपूर क्रीम कलर का गोल्डन वर्क का गोटेदार लहंगा चोली और उसके ऊपर पिंक कलर का दुपट्टा ओढ़े नजर आईं
अर्जुन बिजलानी पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहनकर पहुंचे. इस दौरान उनका बेटा आरव भी उनके साथ पोज देता दिखाई दिया.
टीवी में कई सारे सीरियल में नजर आ चुकीं अनीता हसनंदानी बेटे आरव के साथ पहुंचीं. एक्ट्रेस लाइट स्काई ब्लू कलर के सूट में दिखीं.
चिराग पासवान इस मौके पर गुजराती कुर्ता और मरून कलर की धोती पहने दिखे. इसके साथ ही माथे पर तिलक भी लगाया.
निमृत कौर ऑरेंज कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लगीं.
दिव्यांका त्रिपाठी क्रीम कलर का सूट पहने दिखाई दीं तो वहीं विवेक दहिया पीले रंग के कुर्ते में दिखे.
ओपन हेयर और सटल मेकअप के साथ ऑरेंज कलर के सूट में शमिता भी किलर लगीं.
लाइट ग्रीन कलर के सूट में कांची कॉल और ग्रीन कलर के कुर्ते में शब्बीर अहलूवालिया अपने बच्चों के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुंचे.
टीवी की रोबोट बहू रिद्धिमा पंडित मल्टी कलर लहंगा चोली पहनकर सबसे सुंदर बनकर पहुंचीं.
श्रद्धा आर्या लाइट पिंक कलर की साड़ी में पहुंचीं और जमकर पोज दिए.
साक्षी तंवर अपनी गोद ली हुई बेटी के साथ पिंक साड़ी में मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आईं.
करिश्मा तन्ना मजंटा सूट में कहर लगीं.
वहीं रित्विक धन्जनी ब्लैक कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए.
करण पटेल ग्रीन कलर का कुर्ते और वाइफ अंकिता पिंक कलर का सूट पहनकर पहुंचीं.
वहीं मौनी रॉय पिंक कलर की प्लेन साड़ी पर फ्लॉवर वर्क वाली साड़ी पहनेव दिखीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़