Advertisement
trendingPhotos1887447
photoDetails1hindi

Vastu Tips: किचन में तवे से जुड़ी न करें ये गलतियां, घोर संकट का करना पड़ सकता है सामना

Vastu Tips for Tawa: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किचन बहुत महत्वपूर्ण जगह होती है. यहां वास्तु के अनुसार गलतियों की गुंजाइश नहीं होती है. किचन में वास्तु के नियम न मानने पर जहां मां अन्नपूर्णा नाराज हो सकती हैं. वहीं, विभिन्न तरह के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. किचन में रोटी बनाने के लिए तवे की जरूरत पड़ती है. वास्तु में तवे से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है.

शुभ फल

1/5
शुभ फल

चौके में तवे को सही तरीके से रखा है तो यह शुभ फल देता है. रसोई में खाना बनाने के बाद तवे को कभी भी ऐसे ही ना छोड़े. इससे घर के मुख्य सदस्य की सेहत पर असर पड़ता है.

जूठा

2/5
जूठा

तवे को खाना बनाने के बाद धोकर और सूखाकर ही रखें. रात में खाना बनाने के बाद तवे को कभी भी जूठा ना छोड़े. तवे को कभी भी गंदे बर्तन में भी नहीं रखना चाहिए.

गर्म तवे पर नमक

3/5
गर्म तवे पर नमक

तवे को सुबह जब गैस पर रखें तो उस पर नमक जरूर डालें. गर्म तवे पर नमक डालने से वास्तु दोष खत्म होता है.

उल्टा तवा

4/5
उल्टा तवा

तवे को कभी भी उल्टा ना रखें. उल्टा तवा संकट का प्रतीक होता है. इससे आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

गर्म तवे पर पानी

5/5
गर्म तवे पर पानी

गर्म तवे पर कभी भी पानी ना डालें. गर्म तवे पर जब पानी पड़ता है तो वो आवाज जीवन में मुश्किलें लेकर आ सकती हैं. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़