Ghost Fair in Bihar: जहां देश इतनी तरक्की कर रहा, चांद-तारे ग्रह उपग्रह पर जाने की बात हो रही है, विज्ञान दिन प्रतिदिन विकसित हो रहा है तो वहीं कुछ लोग अंधविश्वासों में भी अपनी आस्था रखते हैं. वैशाली के हाजीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कौनहारा घाट पर एक अद्भुत मेला लगता है. ये विश्व का सबसे बड़ा भूतों का मेला या कहें अंधविश्वासो का मेला है. गंगा स्नान के दिन लोग भूत प्रेत तंत्र मंत्र को दूर भगाने के लिए लोग घाट पर जलती चिताओं के बीच शमशान की राख से पूजा अर्चना करते दिखते हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं तो वहीं, वहीं कुछ श्रद्धालु भूत प्रेत का मेला का भी आनंद उठाते हैं. देखिए तस्वीरें
1. मेले में आए औघर तांत्रिक अजीबोगरीब हैरत अंग्रेज कारनामा दिखाते नजर आते हैं. कांच को मुंह में रखकर कारनामा दिखाते हैं और साथ में दावा करते हैं कि यह सब भगवान की शक्ति है. इसे उनको कुछ नहीं होता है.
2. इस मेले में गंगा स्नान करने आई महिला तरह-तरह के कर्तव्य दिखाती नजर आती है. वहीं, भक्त दावा करते हैं कि यहीं पूर्णिमा के दिन आकर पूजा अर्चना करने से और सारी बीमारी ठीक हो जाती हैं.
3. कौनहारा घाट पर चारों तरफ जलती चिताओं के बीच अद्भुत और अनोखे तरह की साधना करते हुए लोग नजर आते हैं.
4. गंगा में डुबकी लगाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बता दें, कोई पटना से तो कोई मुजफ्फरपुर से आता है. कई बड़े शहरों से लोग अपनी आस्था और विश्वास की डुबकी लगाने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन हाजीपुर के ऐतिहासिक कौन हारा घाट पहुंचते हैं.
5. हर साल लाखों के वीर को देखते हुए कौनहारा घाट पर भव्य व्यवस्था का आयोजन किया जाता है. वहीं, लाखों लोगों के श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह पर पुलिस फोर्स और अच्छी साफ सफाई की व्यवस्था की जाती है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए घाट पर पानी में बैरिकेडिंग भी की जाती है. इसके अलावा SDRF की टीम भी वहां तैनात होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़