Advertisement
trendingPhotos2326815
photoDetails1hindi

Smartphone से लेकर वैक्यूम क्लीनर तक, 9 जुलाई को Xiaomi लॉन्च करेगा ये 5 प्रोडक्ट्स

शाओमी (Xiaomi) अपनी भारत में 10वीं सालगिरह मना रहा है. कंपनी ने सबसे पहले जुलाई 2014 में भारतीय बाजार में कदम रखा था. अपनी इस 10 साल की यात्रा को यादगार बनाने के लिए, 9 जुलाई को बेंगलुरु में एक इवेंट कर रहा है. इवेंट में कंपनी ने 5 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की पुष्टि की है, जिसमें एक स्मार्टफोन, कुछ पावर बैंक, ईयरबड्स और भी बहुत कुछ शामिल है. शाओमी इंडिया-Redmi 13 5G स्मार्टफोन, Redmi Buds 5C ईयरबड्स, Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 रोबोट वैक्यूम क्लीनर और Xiaomi Pocket Power Bank 10000mAh और Xiaomi Power Bank 4i 10000mAh पावर बैंक लॉन्च करेगा. आइए जानते हैं डिटेल में...

 

Redmi 13 5G

1/5
Redmi 13 5G

Redmi 13 5G फोन में Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर होगा जो नई टेक्नॉलॉजी है और कम दाम में मिलता है. फोन में दोनो तरफ ग्लास होगा और क्रिस्टल ग्लास डिजाइन होगा. स्क्रीन साइज़ 6.7 इंच की FHD+ है और रिफ्रेश रेट 120Hz है जो इस कीमत रेंज में काफी अच्छा है. इसके अलावा फोन में रिंग फ्लश भी है जो कॉल और अलार्म आने पर नोटिफिकेशन के लिए काम आएगा. यह फोन तीन रंगों में आएगा: Hawaiian Blue, Orchid Pink, और Black Diamond.

Redmi Buds 5C

2/5
Redmi Buds 5C

रेडमी बड्स 5सी (Redmi Buds 5C) में 40dB हाइब्रिड एक्टिव नॉयस कैंसलेशन होगा जो आसपास की आवाज़ को काफी कम कर देता है.  इसमें 12.4mm डायनेमिक टाइटेनियम ड्राइवर लगे हैं जो बेहतर आवाज देते हैं.  बड्स में क्वाड-माइक सेटअप के साथ एआई ईएनसी है जो बैकग्राउंड की आवाज को कम करने में मदद करता है. रेडमी बड्स 5सी (Redmi Buds 5C) तीन रंगों में उपलब्ध होगा: Acoustic Black, Symphony Blue और Bass White.

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10

3/5
Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10

पहले स्मार्टर लिविंग इवेंट में S10 रोबोट वैक्यूम क्लीनर लॉन्च करने के बाद, Xiaomi अब भारत में RVC X10 लाने वाला है. ये लेजर टेक्नॉलॉजी से लैस है जो आपके घर का नक्शा बनाकर साफ-सफाई करता है. इसकी 4000Pa सक्शन पावर हर तरह की गंदगी को आसानी से साफ कर देगी. साथ ही, इसमें एक ऑटोमैटिक क्लीनिंग स्टेशन भी है, जिसकी सक्शन पावर 17000Pa है. ये स्टेशन डस्टबिन को आसानी से खाली कर देता है और 2.5 लीटर का डिस्पोजेबल बैग 60 बार साफ-सफाई करने तक का कूड़ा इकट्ठा कर सकता है.

Xiaomi Power Bank 4i 22.5W Fast Charge

4/5
Xiaomi Power Bank 4i 22.5W Fast Charge

Xiaomi Power Bank 4i 22.5W Fast Charge में कई खूबियां होंगी. यह क्विक चार्ज और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

Pocket Power Bank 10,000mAh

5/5
Pocket Power Bank 10,000mAh

यह शाओमी का सबसे पतला और छोटा सा पावर बैंक है, जिसमें 10 हजार mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. इसमें भी  9 लेयर की सुरक्षा और क्विक चार्ज 3.0 जैसी खूबियां हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़