बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को अगले पांच सालों के लिए जनता ने चुन लिया है.
बिहार चुनाव में हुई जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी और बिहार की जनता का आभार प्रकट किया. पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है. भाजपा के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है. मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं.'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है. यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जी के डबल इंजन विकास की जीत है. बीजेपी बिहार के कार्यकर्ताओं को बधाई.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने कहा, 'बिहार ने निर्णायक रूप से वंशवाद, भ्रष्टाचार व विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है. बिहार के मतदाताओं ने न केवल भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को वोट दिया है, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा में अपना विश्वास भी व्यक्त किया है.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, 'महागठबंधन हारने के बाद भी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं ! पुराने आँकड़े से भी नीचे चले जाने के बाद भी यह विलाप क्यों ?
चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के नतीजे का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं. चिराग ने ट्वीट किया, 'बिहार की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ़ है की भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है. यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है.
दिग्विजय सिंह ने बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद ट्वीट कर नीतीश कुमार को नसीहत दी है कि वे बिहार छोड़कर भारतीय राजनीति में आएं. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा, 'भाजपा/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती हैं वह पेड़ सूख जाता है और वह पनप जाती है. नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है आंदोलनों में जेल गए हैं. भाजपा/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए. इस अमरबेल रूपी भाजपा/संघ को बिहार में मत पनपाओ.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़