Real Estate News: कोरोना महामारी के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि रियल एस्टेट सेक्टर में आगामी कुछ वर्षों तक मंदी छाई रहेगी. हालांकि, हुआ इसका उलट. लोगों ने साल 2022 में जमकर आवासीय यानी कि रेजिडेंटल और व्यवसायिक यानी कि कमर्शियल यूनिट्स बुक कराए. छोटे से लेकर बड़े सभी डेवलपर्स की प्रॉपर्टी को लोगों ने हाथों हाथ लिया. बड़े या मेट्रो शहरों में तो बिल्डरों ने प्रॉपर्टी के दामों को कई बार रिवाइज किया. इसके बावजूद भी लोगों ने जमकर घर खरीदे. इसको देखते हुए अब डेवलपर्स ये उम्मीद लगा रहे हैं कि साल 2023 भी रियल एस्टेट के लिए किसी मील के पत्थर से कम साबित नहीं होगा.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े घर 


बता दें कि कोरोना महामारी से पहले मध्यम वर्गीय परिवारों से आने वाले लोग खासकर 2 बीएचके घरों को अधिक प्राथमिकता देते थे, लेकिन महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम से लोगों का ध्यान 3, 4 यहां तक कि लग्जरी घरों की तरफ आकर्षित हुआ. इसकी वजह थी कि घर में पढ़ाई और काम करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत. ऐसे में लोगों ने साल 2022 में बड़े साइज के घरों को खरीदने पर जोर दिया.


बेहतरीन साल 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना महामारी में कमी आने के बाद सबसे अधिक मांग 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक के फ्लैट की रही. वहीं, 1 करोड़ से अधिक कीमत के घरों की मांग में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. पिरामिड इंफ्राटेक के अश्वनी कुमार का कहना है कि 2022 रियल एस्टेट के एक अच्छा वर्ष साबित हुआ है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान NRI इन्वेस्टमेंट भी लगभग 13 बिलियन डॉलर का मिला और इसके 12% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, इस दौरान इनपुट कास्ट भी बढ़ी, जिसने प्रोजेक्ट की कॉस्ट को भी बढ़ाया है, जिसके कारण डेवलपर्स को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे घर खरीदारों के रुख में नरमी आ सकती थी, मगर घर खरीदारों के सेंटिमेंट इससे प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने जमकर घरों को खरीदा. खासकर अफोर्डेबल सेगमेंट की बिक्री में अच्छी खासी वृद्धि हुई. इसके 2023 में भी जारी रहने की उम्मीद है.


रियल एस्टेट होगा मजबूत


जानकारों ने रियल एस्टेट क्षेत्र में आगामी वर्ष में महामारी के प्रभाव से पूरी तरह से उबरने का अनुमान लगाया है.  स्पेज ग्रुप की प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग डॉ. रेनू सिंह का कहना है कि डेवलपर्स ने 2022 में अच्छे प्रोजेक्ट को पेश किए और इसके साथ ही होम बायर्स का सेंटिमेंट भी अच्छा बना हुआ था. इसको ब्रॉड लेवल पर देखें तो रियल एस्टेट के सेक्टर में चाहे वो कमर्शियल हो, रेजिडेंशियल हो, सभी में डिमांड बढ़ी है. ये साल लग्जरी सेगमेंट के लिए भी खास तौर पर अच्छा रहा है, क्योंकि बायर्स लग्जरी सेगमेंट में घर खरीद रहे हैं. टिअर-2 सिटीज भी अपनी पोटेंशियल को शो कर रहा है और यहां पर प्रॉपर्टी हॉटस्पॉट के रूप में कई क्षेत्र उभरे हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये ट्रेड 2023 में भी बना रहेगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं