क्‍या करती हैं सीमा सिंह? ज‍िन्‍होंने मुंबई में खरीदा 185 करोड़ का पेंटहाउस और बन गया र‍िकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12558272

क्‍या करती हैं सीमा सिंह? ज‍िन्‍होंने मुंबई में खरीदा 185 करोड़ का पेंटहाउस और बन गया र‍िकॉर्ड

Seema Singh Business Details: सीमा स‍िंह ने जो पेंटहाउस 185 करोड़ रुपये में ल‍िया है उसका एर‍िया 14,866 वर्ग फीट है और यह 30वें माले पर स्‍थ‍ित है. लेक‍िन क्‍या आपको पता है सीमा स‍िंह कौन हैं और वो क्‍या करती है? आइए जानते हैं- 

क्‍या करती हैं सीमा सिंह? ज‍िन्‍होंने मुंबई में खरीदा 185 करोड़ का पेंटहाउस और बन गया र‍िकॉर्ड

Seema Singh Networth: 190 करोड़ का पेंटहाउस, उसके बाद 455 करोड़ का जमीन का टुकड़ा और अब 185 करोड़ का पेंटहाउस. इन द‍िनों फ्लैट और जमीन की महंगी खासी चर्चा में हैं. गुरुग्राम में अभी ऋषि पार्टी (Rishi Parti) के 190 करोड़ का पेंटहाउस लेने की चर्चा शांत भी नहीं हुई क‍ि अब सीमा स‍िंह का नया नाम सामने आ गया है. 190 करोड़ के पेंटहाउस को देश की र‍ियलएस्‍टेट इंडस्‍ट्री में अब तक की सबसे महंगी डील बताया गया. अब सीमा स‍िंह ने 185 करोड़ करोड़ का पेंटहाउस खरीदा है. उन्‍होंने यह पेंटआउस मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा है. सीमा स‍िंह के 185 करोड़ का पेंटहाउस खरीदने की खबर मीड‍िया में आने के बाद आप भी यह सोच रहे होंगे क‍ि आख‍िर सीमा स‍िंह कौन हैं और वो क्‍या करती हैं? आइए जानते हैं उनके बारे में व‍िस्‍तार से.

14,866 वर्ग फीट में फैला है पेंटहाउस

सीमा सिंह ने हाल ही में मुंबई के प्रतिष्ठित इलाकों में से एक वर्ली में स्थित लोढ़ा सी-फेस प्रोजेक्ट के ए-विंग में आलीशान पेंटहाउस ल‍िया है. इस पेंटहाउस की कीमत 185 करोड़ रुपये है, जो इसे मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक बनाती है. 30वें माले पर स्थित यह पेंटहाउस 14,866 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें सभी मॉर्डन सुव‍िधाएं दी गई हैं. सीमा सिंह ने इस डील के साथ 9 पार्किंग स्पेस भी ल‍िये हैं. डील पर 9.25 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है और इसकी प्रति वर्ग फुट कीमत 1,24,446 रुपये है. यह डील मुंबई के लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट में नया र‍िकॉर्ड पेश करती है और सीमा सिंह को मुंबई के सबसे अमीर लोगों की ल‍िस्‍ट में शामिल करती है.

क्‍या करती हैं सीमा स‍िंह?
सीमा सिंह एक भारतीय कारोबारी हैं. वह अल्केम लैबोरेट्रीज (alkem laboratories) नाम की बड़ी दवा कंपनी की मालिकन हैं. अल्केम लैबोरेट्रीज शेयर बाजार में ल‍िस्‍टेड है. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ क‍ि आम लोग भी इस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप 64,278 करोड़ रुपये है. सीमा सिंह इस कंपनी की मालिक होने के नाते, उनके पास कंपनी के कुल शेयरों का 2.16% हिस्सा है. इसका मतलब है कि स‍ितंबर 2024 की जानकारी के अनुसार कंपनी के कुल मुनाफे में से सीमा स‍िंह को 2.16% हिस्सा मिलता है.

सीमा सिंह ने प‍िछले द‍िनों अल्केम लैबोरेट्रीज में से अपनी हिस्सेदारी कम की है. जून 2024 में उन्होंने कंपनी के करीब 0.3% शेयर बेचे थे. इस शेयर को बेचकर उन्होंने करीब 177 करोड़ रुपये जुटाए थे. उन्होंने ये शेयर 4,956 रुपये के हिसाब से बेचे थे. अगर हम मार्च 2024 की बात करें तो सीमा सिंह के पास इस कंपनी का 2.46% हिस्सा था. लेकिन जून में उन्होंने कुछ शेयर बेच दिए जिसके बाद उनके पास कंपनी का हिस्सा पहले से कम हो गया. इन शेयरों की खरीद में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई जैसी बड़ी निवेश कंपनियां शामिल थीं. 

Trending news