Relationship Tips: क्या रिलेशनशिप में पार्टनर दे रहा है धोखा? इन 3 तरीकों से पकड़ सकते हैं चीटिंग, बच जाएगी ग्रहस्थी
Advertisement
trendingNow11596446

Relationship Tips: क्या रिलेशनशिप में पार्टनर दे रहा है धोखा? इन 3 तरीकों से पकड़ सकते हैं चीटिंग, बच जाएगी ग्रहस्थी

Healthy Relationship Tips: क्या आपको कई बार शक होता है कि आपका पार्टनर रिलेशनशिप में आपको धोखा तो नहीं दे रहा? अगर ऐसा है तो आप 3 आसान ट्रिक्स के जरिए पार्टनर की चीटिंग को पकड़ सकते हैं. 

Relationship Tips: क्या रिलेशनशिप में पार्टनर दे रहा है धोखा? इन 3 तरीकों से पकड़ सकते हैं चीटिंग, बच जाएगी ग्रहस्थी

How to Catch Cheating in a Relationship: जब आप किसी के साथ प्यार में हो तो उसमें भरोसे का होना बहुत जरूरी होता है. अगर दोनों में से कोई भी एक व्यक्ति उस भरोसे को तोड़ने में लग जाए तो वह रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता. अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको कहीं धोखा तो नहीं दे रहा है तो आप 3 तरीकों से उसका पता कर सकते हैं. वे 3 तरीके कौन से हैं, आज इस लेख में हम आपको विस्तार से बताते हैं. 

पार्टनर की चीटिंग पकड़ने के टिप्स 

बदल डाले सारे पासवर्ड

अगर पहले आपका पार्टनर (Healthy Relationship Tips) अपने मोबाइल और लैपटॉप का पासवर्ड आपसे शेयर करता था लेकिन अब उसने अचानक सारे पासवर्ड बदल दिए हैं तो उससे इसका कारण पूछिए. अगर वह कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पाता है तो इसका मतलब ये हुआ कि वो आपसे कुछ छिपा रहा है या उसकी जिंदगी की प्राथमिकता अब कुछ और हो गई है. 

अपनी बातें छिपाना शुरू कर दे

जब आपका पार्टनर (Healthy Relationship Tips) आपसे अपनी छोटी-छोटी बातें छुपाना शुरू कर दे या पकड़े जाने पर झूठ बोलने लगे तो वह इस बात का इशारा हो सकता है कि उसके जीवन में किसी और की एंट्री हो गई है. इस तरह का शक होने पर पार्टनर से खुलकर साफ-साफ बात करें और उसे स्पष्ट बता दें कि अगर इस तरह की बात में कोई सच्चाई हुई तो वह उसे छोड़ देगी. 

आपसे ऊब महसूस करने लगे

अगर आपका जीवनसाथी (Healthy Relationship Tips) आपकी बातों में ऊब महसूस करने लगे या फिर वह आपकी बातों पर टालमटोल करने लगे तो यह रिलेशनशिप के खतरे में पड़ने का संकेत होता है. एक्सपर्टों के मुताबिक इसका मतलब ये हो सकता है आपका पार्टनर अब आपसे ब्रेक चाहता है या फिर उसकी जिंदगी में कोई और आ गया है. ऐसे में अपनी ग्रहस्थी बचाने के लिए तुरंत कारण जानने की जरूरत होती है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news