Black Thread Rules: हाथ-पैरों में काला धागा बांधने का रिवाज काफी पुराना है. जो कि आज कल लोगों का स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है. हर व्यक्ति हाथ या पैर में कााल धागा पहने दिख जाएगा.वहीं, कुछ लोग इसे बुरी नजर से बचने के लिए भी बांधते हैं.  सिर्फ हाथ-पैर में ही नहीं, काले धागे को गले, कमर, बाजु, हाथ, पैर आदि जगहों पर भी बांधा जा सकता है. काले धागे को लेकर ऐसी मान्यता है कि इसे पहनने से बुरी नजर को दूर किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र में काला धागा बांधने के कई अन्य उपायों के बारे में भी बताया गया है. हाथ-पैरों के दर्द को खत्म करने के लिए भी काला धागा बांधने की सलाह दी जाती है. काले धागे का धार्मिक महत्व भी बताया गया है. काला धागा हर व्यक्ति को धारण नहीं करना चाहिए. ज्योतिष में कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें कई बार अनिष्ट का सामना भी करना पड़ जाता है. साथ ही, ये राशि के जातक मुश्किलों में पड़ सकते हैं. आइए जानें किन लोगों को नहीं धारण करना चाहिए काला धागा. 


ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: वर्कप्‍लेस पर रहें सावधान, बॉस की रहेगी कड़ी नजर! जानें इस हफ्ते का राशिफल


ये लोग भूलकर भी न पहनें काला धागा


मेष राशिः  ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. और काले का संबंध राहु और शनि से है. ऐसे में दोनों में ही शत्रुता का भाव होता है. वहीं, मंगल का शुभ प्रभाव खत्म होते ही, राहु का प्रभाव खत्म हो जाता है. और ये व्यक्ति के दुर्भाग्य का कारण बनता है और लाइफ में कई तरह की समस्याएं पैदा करता है. इसलिए इस राशि के जातकों को बिना ज्योतिष की सलाह लिए काला धागा धारण नहीं करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Kuber Mantra: अकूत धन-संपदा दिलाने वाले हैं कुबेर के ये मंत्र, जाप करते ही दूर होगी पैसों की तंगी


वृश्चिक राशिः ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि की तरह वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल ग्रह होता है. वहीं, काला रंग मंगल देव को नाराज कर देता है. इसलिए इस राशि के लोग भी भूलकर के हाथ-पैरों में काला धागा न बांधें. यह नकारात्मकता को बढ़ाता है और व्यक्ति के जीवन में अशुभ घटनाएं घटने लगती हैं. 



काला धागा बांधने के लाभ


ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि शरीर के किसी भी हिस्से में काला धागा बांधने से जहां व्यक्ति बुरी नजर से बचता है, वहीं शनि ग्रह भी मजबूत होता है. शनि देव का संबंध काले से होता है. अगर कोई जातक काले धागे को अभिमंत्रित करके इसे पहनता है ,तो शनि ग्रह को मजबूती मिलती है. वहीं, आर्थिक स्थिति में भी सुधार के लिए काला धागा धारण करें. 


ऐसी मान्यता है कि दाएं पैर में काला धागा बांधने से उसे धन की कमी नहीं होती. जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. सेहत के लिहाज से भी काला धागा काफी लाभकारी बताया गया है. पैर के अंगूठे में बंधा काला धागा पेट संबंध समस्या दूर करता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)