Budh Asta April 2024 : अप्रैल महीने की शुरुआत में ग्रहों के राजा बुध वक्री हुए और अब बुध अस्त हो गए हैं. 2 दिन के अंदर बुध की स्थिति में हुआ बड़ा बदलाव 3 राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है.
Trending Photos
Budh Gochar April 2024 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करते हैं. इसके अलावा ये ग्रह अपनी चाल में बदलाव करके वक्री और मार्गी होते हैं. साथ ही ग्रहों के राजा सूर्य के करीब आने पर अस्त और दूर जाने पर उदित भी होते हैं. किसी भी ग्रह का अस्त होना उसकी शक्ति को क्षीण कर देता है. 4 अप्रैल, गुरुवार यानी कि आज बुध ग्रह अस्त हो गए हैं. बुध मेष राशि में अस्त हुए हैं. इससे पहले 2 अप्रैल को बुध वक्री हुए थे. इस तरह बुध का वक्री रहते हुए अस्त होना सभी लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेगा. आने वाले 9 अप्रैल को बुध गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे. महज हफ्ते भर के अंदर बुध की स्थिति में 3 बार परिवर्तन होना बड़ी घटना है. आइए जानते हैं कि वक्री बुध का मेष में अस्त होना और फिर मीन में गोचर करना किन राशि वालों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है.
बुध करेंगे धन-वर्षा
मिथुन राशि : बुध ग्रह मिथुन राशि वालों को लाभ देंगे. मिथुन राशि के स्वामी बुध ही हैं. इन जातकों को संपत्ति संबंधी लाभ होगा. जमीन-भवन खरीदने के योग हैं. मनचाही नौकरी मिल सकती है. व्यापारियों को धन लाभ होने के विशेष योग बन रहे हैं. किसी विवादित मामले में सफलता मिल सकती है. इससे आपको बड़ी राहत मिलेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. निजी जीवन में खुशहाली रहेगी.
कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए यह समय शानदार रहने वाला है. उन्हें अप्रैल में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. करियर संबंधी खुशखबरी या बड़ा मौका उनका इंतजार कर रहा है. व्यापार का विस्तार होगा. नौकरी करने वालों को प्रमोशन, सैलरी इंक्रीमेंट मिल सकता है. एक से ज्यादा स्त्रोतों से पैसे कमाने के मौके मिलेंगे. रिश्तों में जो गलतफहमियां थीं अब वो दूर होंगी.
मीन राशि : बुध गोचर मीन राशि वालों के लिए बहुत लाभ देगा. आपको हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. नई नौकरी, प्रमोशन मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. आर्थिक उन्नति होगी. कामों में जो बाधाएं आ रही थीं, अब वे दूर होंगी और आपके काम तेजी से बनेंगे. आपकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा. आपको बहुत खुशी महसूस होगी. कुछ जातकों का विवाह तय हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)