Askhaya Tritiya 2024: इस साल अक्षत तृतीया पर कई शुभ राजयोग बन रहे हैं. इससे इन शुभ योगों में सोना-चांदी खरीदना तो बहुत लाभ देगा. साथ ही अक्षय तृतीया पर 3 राशि वालों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होने वाली है.
Trending Photos
Akshaya Tritiya 2024: विवाह के लिए अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है. इस दिन बिना मुहूर्त निकाले शुभ कार्य, विवाह करना, सोना-चांदी खरीदना, नए कार्य करने से जैसे काम किए जा सकते हैं. हालांकि इस बार अक्षय तृतीया पर शुक्र अस्त होने के कारण विवाह नहीं हो पाएंगे. अक्षय तृतीया हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया को आखा तीज पर्व भी कहा जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करना और सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
अक्षय तृतीया पर शुभ योग
वहीं 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी योग और धन योग बन रहे हैं, जो 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेंगे. दरअसल, अक्षय तृतीया पर सूर्य और शुक्र की मेष राशि में युति हो रही है, जिससे शुक्रादित्य योग बन रहा है. इसके साथ ही मीन राशि में मंगल और बुध की युति से धन योग, शनि के मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होने से शश योग और मंगल के अपनी उच्च राशि मीन में रहकर मालव्य राजयोग बना रहे हैं. इसके अलावा वृषभ राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बन रहा है. इस तरह अक्षय तृतीया पर कई राजयोग का बनना 3 राशि वालों को मालामाल कर देता है.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन वरदान की तरह साबित हो सकता है. आपको हर काम में सफलता मिल सकती है. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. परिवार से संबंधी परेशानी खत्म हो सकती है. भूमि-भवन खरीद सकते हैं.
वृषभ राशि: अक्षय तृतीया का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए विशेष शुभ है. इन जातकों को प्रबल धन लाभ हो सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा से हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा. आपको प्रशंसा मिलेगी. नौकरी में तरक्की मिलेगी. बड़ा पद मिल सकता है. सैलरी बढ़ सकती है. नया व्यापार शुरू करने और कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए अच्छा मौका है. पुराने निवेश से लाभ होगा.
मीन राशि: अक्षय तृतीया का दिन मीन राशि वालों को बड़ी सफलता दे सकता है. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. वर्कप्लेस पर सारी स्थितियां आपके पक्ष में होंगी और आप एक के बाद एक कामयाबी हासिल करेंगे. सहकर्मियों से अच्छी बनेगी. आप अपना लक्ष्य पाने में सफल हो सकते हैं. आकस्मिक धन लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)