Navratri 2024 Dhan Prapti Upay: मां दुर्गा के 9 स्वरूपों को समर्पित त्योहार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा की पूजा करने से साहस, बुद्धि, बल की वृद्धि होती है. बता दें कि धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि में कुछ सरल ज्योतिषीय उपाय आप कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बरगद के पेड़ की जड़
शारदीय नवरात्री में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए आप बरगद की थोड़ी-सी जड़ घर में लाएं और अपनी तिजोरी में रख दें. इसके बाद धन की देवी मां लक्ष्मी से सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना करें. इससे आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.


यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सोते वक्त सिरहाने पर बिलकुल भी न रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज


 


श्री सूक्त का पाठ
धन प्राप्ति के लिए आप नवरात्रि में ये उपाय भी कर सकते हैं. इसके लिए आप नवरात्रि क 9 दिन सुबह उठकर 11 बार लक्ष्मी और श्री सूक्त का पाठ करें. इसके बाद आप मां लक्ष्मी की आरती करें. उपाय को लगातार 108 दिनों तक करना है. आपको धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.



मां लक्ष्मी को लगाएं खीर का भोग
नवरात्रि में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप शाम के समय मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और कनकधारा स्त्रोत का पाठ लगातार 9 बार करें. इससे आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. नौकरी-व्यापार में आ रही परेशानियां भी दूर होती हैं. 



पीपल पर जलाएं दीपक
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप लाल रंग की ध्वजा पीपल के पेड़ को अर्पित करें. इसके बाद देसी घी का दीपक भी जलाएं. कहा जाता है कि इस उपाय से मां दुर्गा की विशेष कृपा बनी रहती है.


यह भी पढ़ें: अक्टूबर में कब रखा जाएगा पापांकुशा एकादशी का व्रत?  जानें सही डेट, तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व


तिजोरी में रखें कमल
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप नवरात्रि में किसी भी शुक्रवार को आप कमल का फूल घर लेकर आएं. इसके बाद फूल को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी या फिर धन रखने वाली जगह पर रख दें. मान्यता है कि इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.



Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.