Budh Gochar In Mesh 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह अपने निश्चित समय पर ग्रह गोचर करता है और सभी 12 राशियों के जीवन को प्रभावित करता है. एक ही राशि में दो ग्रहों का एक साथ आना ग्रहों की युति कहलाता है. ऐसा ही एक संयोग मेष राशि में बनने जा रहे है. बता दें कि 10 मई को बुध ग्रह गोचर कर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. यहां पहले से ही शुक्र ग्रह मौजूद हैं. ऐसे में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण हो रहा है. बता दें कि ये योग 19 मई तक रहने वाला है. जानें इस दौरान किन राशि वालों को विशेष लाभ होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से जानें भिखारी के पैसा मांगने पर क्या करना चाहिए
 


मेष राशि 


इसी राशि में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होने वाला है. ऐसे में इन राशि वालों शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इस अवधि में बेरोजगारों को नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है. नौकरीपेशा जातकों की वेतन में वृद्धि हो सकती है. आय में वृद्धि होगी. कारोबार में धन निवेश से लाभ होगा. वहीं, अविवाहित लोगों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. 


इस विधि से करना चाहिए गणेश चालीसा पाठ, तभी मिलेगा पूरा फल
 


कर्क राशि 


बता दें कि शुक्र और बुध की युति से बनने वाला योग इस राशि वालों को अनुकूल परिणाम प्रदान करेगा. काम-कारोबार में अच्छी तरक्की मिलने की संभवना है. इस दौरान आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी. बेरोजगार लोगों को इस समय नौकरी मिल सकती है. वहीं, व्यापारियों को अच्छा धनलाभ होगा. पारिवारिक संबंधों में मजबूती आएगी और आर्थिर स्थिति में सुधार आएगा.  


मिथुन राशि 


इस राशि के जातकों के लिए भी ये योग फलदायी रहने वाला है. इस अवधि में आय के नए स्रोक बनेंगे. वहीं, व्यापारियों को इस दौरान धन लाभ होगा. अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इससे भविष्य में लाभ हो सकता है.  नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को लाभ मिल लकती है. वहीं, नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगी. व्यापार के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)