धनु राशि में बनी इन ग्रहों की तिकड़ी, नया साल शुरू होते ही नोटों में खेलेंगे ये लोग
Trigrahi Yog in Dhanu: मंगल गोचर करके धनु राशि में प्रवेश कर गए हैं, जहां पहले से ही सूर्य और बुध ग्रह मौजूद हैं. इससे धनु राशि में त्रिग्रही योग बन गया है. यह तिकड़ी 3 राशि वालों को खूब पैसा देने वाली है.
Trigrahi Yog Effects on Zodiacs: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति का बहुत महत्व है. किसी भी राशि में हुई ग्रहों की युति शुभ-अशुभ योग बनाती है और सभी राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालती है. 27 दिसंबर 2023 को मंगल गोचर करके धनु राशि में प्रवेश कर गए हैं. इससे धनु राशि में त्रिग्रही योग बन गया है क्योंकि धनु में पहले से ही सूर्य और बुध ग्रह मौजूद हैं. इस तरह धनु राशि में मंगल, सूर्य और बुध की युति से त्रिग्रही योग बना है, जिसे ज्योतिष में शुभ माना गया है. इन ग्रहों की युति का शुभ-अशुभ असर सभी राशियों पर पड़ेगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए तो यह त्रिग्रही योग बेहद शुभ फल देने वाला है. इन जातकों को नए साल में ये ग्रह खूब लाभ देंगे. इनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल आ सकता है. आइए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौनसी हैं.
त्रिग्रही योग का असर
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को त्रिग्रही योग शुभ फल देगा. इन लोगों के जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. नौकरी कर रहे जातकों का प्रमोशन होने के प्रबल योग हैं. साथ ही सैलरी भी बढ़ेगी. वहीं व्यापारी जातकों को तो बहुत लाभ होगा. इन लोगों का व्यापार बढ़ेगा. मुनाफे में वृद्धि होगी. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. अधूरे काम जल्द पूरे होने से आपको बड़ी राहत मिलेगी.
तुला राशि: त्रिग्रही योग तुला राशि के जातकों को करियर और आर्थिक मामलों में बहुत लाभ देगा. व्यापारी जातकों को एक के बाद एक लाभ पाने के अवसर प्राप्त होंगे. आपकी सारी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी. धन के साथ सम्मान भी मिलेगा. हालांकि आप अपनी और परिवार की भौतिक सुविधाओं पर काफी खर्च कर सकते हैं. आप पार्टनर के साथ कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.
धनु राशि: यह त्रिग्रही योग धनु राशि में ही बन रहा है और इस राशि के जातकों को बड़ा लाभ देगा. आपका साहस, शक्ति और आत्मविश्वास बढ़ेगा. आप तेजी से अपने काम पूरे करेंगे. करियर में आपको मनचाही सफलता प्राप्त होगी. लव लाइफ भी शानदार होगी. विवाह होने के योग हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार भी खूब फलेगा-फूलेगा. नौकरी करने वाले लोगों का वेतन बढ़ेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)