Manik Ratan Kisko Pehanna Chaiye: रत्न शास्त्र में मुख्य रूप से 9 रत्नों के बारे में बताया गया है. इन रत्नों को संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. रत्न को धारण करने से कुंडली में कमजोर ग्रह मजबूत होते हैं और कई अन्य फायदे देखने को मिलते हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं माणिक्य रत्न के बारे में जिसे रूबी भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इस रत्न का संबंध ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह से होता है. इस कारण माणिक्य को रत्नों का राजा भी कहा जाता है. माणिक्य या फिर कोई रत्न धारण करने से पहले किसी ज्योतिषी से सलाह लेनी बेहद जरूरी होती है अन्यथा फायदे की जगह नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं माणिक्य रत्न किसको धारण करना चाहिए, क्या है इसके नियम, विधि और फायदे-नुकसान..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


माणिक्य रत्न पहनने के फायदे
- माणिक्य रत्न धारण करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होता है.
ह्रदय, आंख और पित्त से जुड़ी बीमारियों से निजात पाने के लिए माणिक्य पहनना फायदेमंद होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माणिक्य रत्न पहनने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए माणिक्य पहनना लाभदायक होता है.
पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों के लिए माणिक्य पहनना शुभ माना जाता है. 


यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2024: आज कार्तिक पूर्णिमा पर घर बैठे करें ये आसान उपाय, मां गंगा की कृपा से प्राप्त होगा सुख-सौभाग्य


 


किन लोगों को पहनना चाहिए माणिक्य रत्न?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, सिंह और धनु लग्न वाले लोगों के लिए माणिक्य रत्न धारण करना शुभ होता है.
कुंडली के धन भाव ग्याहरवां भाव, दशम भाव, नवम भाव, पंचम भाव, एकादश भाव में सूर्य उच्च के स्थित हैं तो माणिक्य धारण किया जा सकता है.
ह्रदय और नेत्र के रोग वाले व्यक्ति माणिक्य रत्न धारण कर सकते हैं. 
अगर कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति कमजोर है तो माणिक्य करना लाभदायक होता है.


 


किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए माणिक्य?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों को माणिक्य रत्न अशुभ परिणाम देता है.
लोहे, तेल या कोयले के काम से जुड़े लोगों को माणिक्य रत्न नहीं धारण करना चाहिए.
रत्न शास्त्र के अनुसार जिन लोगों को माणिक्य रत्न सूट नहीं होता है उन्हें हृदय, आंखों से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं.


 


माणिक्य रत्न पहनने के सही नियम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माणिक्य रत्न को तांबे या सोने की अंगूठी में जड़वाकर पहनना चाहिए.
रविवार का दिन माणिक्य रत्न धारण करने के लिए शुभ होता है.
रत्न शास्त्र के अनुसार अनामिका अंगुली में माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए.
कम-से-कम 2-3 कैरेट का माणिक्य रत्न पहनना चाहिए, तभी इसका पूर्ण लाभ प्राप्त होता है.


यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes: वाहेगुरु का आशीष सदा मिले...इन शुभ संदेशों से अपने करीबियों को भेजें गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं


(Disclaimer: कोई भी रत्न धारण करने से पहले किसी ज्योतिषी से जरूर सलाह लें. यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)