October Month Lucky Rashifal : वैदिक ज्योतिष के अनुसार अक्टूबर महीने में शनि, सूर्य, गुरु, मंगल, बुध, शुक्र ग्रहों की चाल में बदलाव हो रहा है. शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, गुरु वक्री होंगे. सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे. इन सभी ग्रह गोचर से अक्‍टूबर महीने में 4 राजयोग बन रहे हैं. कुंभ राशि में वक्री शनि शश राजयोग बना रहे हैं. धन-व्यापार, वाणी के दाता बुध भद्र राजयोग बना रहे हैं. शुक्र ग्रह मालव्‍य राजयोग और लक्ष्मी नारायण राजयोग बना रहे हैं. एक साथ इतने सारे राजयोग का बनना कुछ लोगों की लॉटरी लगा देगा. ज्‍योतिषीय गणनाओं के अनुसार 3 राशि वालों के लिए अक्‍टूबर महीने में बन रहे ये राजयोग बेहद शुभ हैं और उन्‍हें बंपर लाभ व खुशियां देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 35 की उम्र के बाद रातों-रात दौलत-शोहरत पाते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, हर सपना हो जाता है पूरा


अक्‍टूबर महीने की सौभाग्‍यशाली राशियां 


वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों के लिए अक्‍टूबर का महीना बेहद शुभ है. इन लोगों को करियर और कारोबार में उम्‍मीद से बड़ी सफलता मिल सकती है. अचानक धन लाभ होगा. आपको एक से ज्‍यादा स्‍त्रोतों से इनकम होगी. करियर में तरक्‍की मिलेगी. आपकी इच्‍छाएं पूरी होंगी. धन कमाने और बचाने दोनों में सफल रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: 2 अक्‍टूबर से इन 5 राशि वालों के जीवन पर लगेगा 'ग्रहण', 15 दिन तक ना करें ये गलतियां


सिंह राशि : सिंह राशि वालों के लिए भी अक्‍टूबर का महीना बहुत लाभ देगा. राजयोग भाग्‍य का साथ दिलाएंगे. नई नौकरी मिल सकती है. आपको करियर में बेहतरीन अवसर मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. पुरानी समस्‍याएं दूर होंगी. लक्ष्‍य पूरे होंगे. इनकम में बढ़ोतरी होगी. 


यह भी पढ़ें: शनि-सूर्य, ग्रहण, नवरात्रि...7 दिन में बदल जाएगी तकदीर, जानें कौन सी राशियां लकी?


तुला राशि : अक्‍टूबर महीना तुला राशि वालों को बंपर लाभ देगा. मालव्‍य राजयोग तुला राशि में ही बन रहा है. आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आपकी शादी तय हो सकती है. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. नई नौकरी मिलेगी. प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. घर में रिनोवेशन का काम हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)