Jyotish: कुंडली में यदि चंद्रमा को केतु का साथ मिल जाए तो व्यक्ति बहुत ही समझदार हो जाता है. केतु को मंगल जैसा कहा और माना जाता है. इन लोगों का स्वभाव ऐसा होता है कि किसी भी मामले में क्विक रिएक्शन यानी त्वरित प्रतिक्रिया देते हैं.
Trending Photos
Chandra Ketu Yuti: किसी भी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा का महत्व भी कम नहीं होता है. कुंडली के 12 खानों यानी भावों में चंद्रमा जिस स्थान पर होता है, उसका प्रभाव तो उस व्यक्ति के जीवन में पड़ता ही है. चंद्रमा के साथ जो ग्रह बैठा होता है वह बात अधिक महत्वपूर्ण होती है. चंद्रमा का स्वरूप स्वच्छ, निर्मल, बड़ा आकार और सफेद रंग वाला बताया गया है, चंद्रमा का आधिपत्य मन पर होता है.
चंद्रमा का व्यक्ति पर प्रभाव
जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा प्रबल होता है वह बहुत ही शांत और कोमल स्वभाव के होते हैं क्योंकि चंद्रमा भी जल की तरह ही शांत रहता है. जलीय प्रकृति होने के कारण जिस तरह जल में यदि कोई रंग डाल दिया जाए तो जल का रंग भी वही दिखने लगता है उसी तरह चंद्रमा जिस ग्रह की संगत में होता है, उसके जैसा ही एक्ट करने लगता है.
चंद्रमा और केतु की युति
कुंडली में यदि चंद्रमा को केतु का साथ मिल जाए तो व्यक्ति बहुत ही समझदार हो जाता है. केतु को मंगल जैसा कहा और माना जाता है. इन लोगों का स्वभाव ऐसा होता है कि किसी भी मामले में क्विक रिएक्शन यानी त्वरित प्रतिक्रिया देते हैं. अब जो व्यक्ति त्वरित टिप्पणी करेगा तो वह बिना सोचे समझे ही करेगा और ऐसे में गलत प्रतिक्रिया होने की संभावना अधिक होती है. गलत प्रतिक्रिया होने से बात बनने के बजाय बिगड़ने की आशंका ही अधिक रहती है, इसलिए इन लोगों को चाहिए कि त्वरित प्रतिक्रिया देने से बचें, कोई अर्जेंट रिएक्शन मांगे भी तो सोच विचार कर ही बोलें.
यह भी पढ़ें: Holika Dahan पर करें ये छोटे-छोटे उपाय, जीवन की बड़ी मुश्किलें हो जाएंगी दूर
हालांकि नुकसान होने पर पछताते हैं और फिर यह कुछ सीखने का प्रयास भी करते हैं. केतु की प्रवृत्ति काटने की होती है इसलिए यदि यह चाहें तो बुराई को समाप्त भी कर सकते हैं. ऐसे लोग अचानक ही कार्य शुरु कर देते हैं और कोई भी इनके बारे में प्रिडिक्ट नहीं कर सकता है कि ये कब क्या करेंगे? ऐसे व्यक्ति अच्छे ज्योतिषी भी साबित होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)