Shukra Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य और भौतिक सुख, ऐश्‍वर्य का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह 19 मई को गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. शुक्र का यह गोचर बहुत खास है क्‍योंकि इससे वृषभ राशि में सूर्य, गुरु और शुक्र की युति बन रही है. साथ ही शुक्र और गुरु मिलकर शुक्रादित्‍य योग बना रहे हैं. लिहाजा शुक्र गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ है तो कुछ के लिए अशुभ है. 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए शुक्र गोचर अच्‍छा नहीं कहा जा सकता है. इन लोगों को कुछ नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र गोचर किन राशि वालों को नुकसान दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए यह शुक्र गोचर प्रतिकूल परिणाम दे सकता है. आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है. भागदौड़ और संघर्ष रहेगा. मानसिक अशांति रह सकती है. इस सभी का बुरा असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है. लाइफ पार्टनर से झगड़ा या मतभेद हो सकते हैं. कोई बड़ा फैसला गलत साबित हो सकता है. नौकरी-व्‍यापार में भी दिक्‍कतें रहेंगी. आर्थिक हानि हो सकती है. 


कन्या राशि : शुक्र गोचर इस राशि वालों को कई मुश्किलें दे सकता है. किसी काम में असफलता मिल सकती है. घर में मनमुटाव रहने से माहौल बिगड़ेगा. नौकरी में समस्‍याएं आ सकती हैं. आपको इस दौरान संभलकर काम करना चाहिए. यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यात्रा के दौरान भी सावधानी बरतें. यह समय कोई नुकसान करवा सकता है. 


धनु राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन तरक्‍की में बाधाएं दे सकता है. आपके हाथ आए अवसर निकल जाएंगे या बनता हुआ काम बिगड़ सकता है. यूं कहें कि मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाएगा. कॉम्‍पटीशन बढ़ेगा. कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है. खर्च बढ़ेगा. इनकम में कमी आ सकती है. घर में छोटी सी बात विवाद का रूप ले सकती है इसलिए संभलकर रहें. पार्टनर से बहस ना करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)