Surya Grahan 2024 Rashifal: साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या को लगने जा रहा है. बता दें कि चैत्र नवरात्रि के शुरू  होने के एक दिन पहले साल का पहना सूर्य ग्रहण लगेगा. ज्योतिषीयों के अनुसार इस बार सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य के साथ राहु और शुक्र भी मीन राशि में विराजमान होंगे. और कुछ ही दिन में मंगल भी मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण 5 राशियों के लिए प्रतिकूल और कष्टकारी माना जा रहा है. जानें इन राशियों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mesh Rashi (मेष राशि)


ऐसा माना जा रहा है कि साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा होगा. करियर से जुड़ी ही समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कोई निर्णय गलत साबित हो सकता है. धन के निवेश से जुड़ा कोई फैसला लेने में अच्छे से सोच-विचार कर लें. संभव हो, तो इस दौरान लेन-देन करने से बचें. कारोबार में कोई डील न करें. 


April Horoscope: 10 दिन बाद कन्या, मेष समेत इन राशि वालों के मिलेगी किस्मत की चाबी, ये शुभ योग बनाएगा धनवान
 


कन्या राशि 


सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव कन्या राशि वालों पर भी देखने को मिलेगा. आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है. इस समय आपको कारोबार में भारी नुकसान हो सकता है.  परिवार में किसी सदस्या की सेहत को लेकर भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इस दौरान कोई नई वस्तु खरीदने से बचें. घर या गाड़ी की कोई डील करने से बचें. करियर से जुड़ा कोई फैसला न लें.  


Vrishchik Rashi (वृश्चिक राशि) 


साल के पहले सूर्य ग्रहण का प्रभाव वृश्चिक राशि की लव लाइफ और पारिवारिक जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा. पार्टनर या परिवार के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं. घर में तनाव बढ़ेगा. ऑफिस में भी बॉस के साथ आपके संबंधों में तकरार बढ़ेगी. इस समय नई नौकरी का कोई भी फैसला सोच-समझ कर लेने में ही भलाई है. 


Falgun Purnima 2024: फाल्गुन पूर्णिमा पर बन रहे हैं ये बेहद शुभ योग, इन 3 राशि वालों के घर होगा मां लक्ष्मी का आगमन


Dhanu Rashi (धनु राशि)


धनु राशि वालों की जिंदग में सूर्य ग्रहण भारी उथल-पुथल मचाने वाले हैं. अगर कहीं निवेश किया है, तो पैसा डूब सकता है. कारोबार में और पैसा निवेश करने से बचें. नुकसान होने की पूरी आशंका है. आपके घर या फिर रिश्तेदारी में कोई विवाद हो सकता है. पैसों के लेन-देन से बचें. 


Kumbh Rashi (कुंभ राशि) 


सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव के कारण कुंभ राशि वालों को करियर में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. काम का दबाव रहेगा और आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है. ऑफिस में सहयोगियों के साथ लड़ाई हो सकती है. परिवार के किसी सदस्य के साथ विचार न मिलने पर मतभेद पैदा हो सकता है. सावधान रहें और किसी भी व्यक्ति पर आंख बंद करके भरोसा न करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)